हाइलाइट्स
वीवो T2x 5G को 8000 रुपये सस्ते दाम पर घर लाया जा सकता है.
पावर सपोर्ट के तौर पर इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है.
इस फोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा है.
वीवो के फोन ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर हैं, और शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने इस कंपनी के मोबाइल के बारे में न सुना हो. ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसी ब्रांड के फोन को पसंद करते हैं. तो अगर आप भी वीवो के फैन हैं तो और किसी अच्छे से फोन की तलाश में हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट पर खास ऑफर दिया जा रहा है. वीवो पर तगड़ी सेल चल रही है, और यहां से ग्राहक वीवो T2x 5G को काफी कम दाम पर घर ला सकते हैं. फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के मुताबिक वीवो के इस फोन को 17,999 रुपये के बजाए 10,999 रुपये में घर लाया जा सकता है. यानी कि इसे 8000 रुपये सस्ते दाम पर घर लाया जा सकता है. खास बात ये है कि एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 8,650 रुपये की बचत की जा सकती है.
फ्लिपकार्ट बैनर से मालूम हुआ है कि ये फ्लिपकार्ट पर सबसे तेजी से बिकने वाला फोन है, और इसमें यूज़र्स को 50 मेगापिक्सल का सुपरनाइट कैमरा मिलता है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस…
वीवो T2x में 6.59 इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, और ये 144Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. फोन का डिस्प्ले 650 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. वीवो के इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डायमेंसिटी 1300 चिपसेट सपोर्टिंग हाईपरइंजन 3.0 टेक्नोलॉजी मिलती है.
वीवो के इस फोन में फोन एंड्रॉयड OS मिलता है, जो कि Origin OS के साथ आता है. ये फोन में 8जीबी LPDDR4x RAM और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है.
मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरे के तौर पर इस फोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शूटर मिलता है, जो कि f/2.4 अपर्चर के साथ आता है. सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
पावर सपोर्ट के तौर पर इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए Vivo T2x में 4G LTE, Wi-Fi और डुअल SIM सपोर्ट मिलता है.
.
Tags: Flipkart, Mobile Phone, Tech news, Vivo
FIRST PUBLISHED : April 6, 2024, 07:14 IST