हैदराबाद की लोकसभा सीट से भाजपा ने माधवी लता को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी चुनाव लड़ रहे हैं। 40 साल से इस सीट पर ओवैसी परिवार का कब्जा है। माधवी लता डांसर, सिंगर, पेंटर, सामाजिक कार्यकर्ता हैं। इस बीच इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम ‘आप की अदालत’ में माधवी लता पहुंची। इस दौरान उन्होंने इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। इस दौरान माधवी लता ने एक सवाल, ‘हैदराबाद के मुसलमान असदुद्दीन ओवैसी को छोड़कर आपको वोट क्यों करेंगे?’ का उन्होंने जवाब दिया।
ओवैसी के बजाय माधवी लता को मुस्लिम देंगे वोट?
माधवी लता ने सवाल के जवाब में कहा कि क्या वोटों के अलावा जिंदगी नहीं है। जो लोग हर पल डर से जीते हैं। एक उदाहरण देती है। मोहम्मद पहलवान नाम है। वो असदुद्दीन ओवैसी के साथ काम करते थे। वो ओल्ड स्टाइल के पहलवान थे। उनके बेटे और वो एक सोशल वर्कर थे। वक्फ बोर्ड का एक लैंड है जहां श्मशान हैं। उनको तोड़कर एआईएमआईएम वाले अपनी प्रॉपर्टी बनाने वाले थे। ये दोनों पहलवान और उनके बेटे गए। बोले इस्लाम में ये सही नहीं है, ये खत्म कर दो। ऐसे में खूब विवाद हुआ। ऐसे में जब विवाद बढ़ा तो गाली-गलौज तक पहलवान और उनके बेटे को दी गई।
‘मुसलमान हमें देंगे वोट’
माधवी लता ने कहा कि इसके बाद पिता के गाली दी गई तो पहलवान के बेटे ने अकबरुद्दीन ओवैसी को मार दिया। इसका परिणाम यह हुआ कि मोहम्मद पहलवान के बेटे को जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जो गरीब मुसलमान या पसमांदा मुसलमान हैं, उन्हें जागना चाहिए। क्योंकि आपके अपने ही धर्म को लोग आपके ऊपर जुल्म कर रहे हैं। भड़काऊ भाषण देकर भड़काने का काम है। बीफ, राम मंदिर का नाम लेकर वोट मांग रहे हैं। हैदराबाद के मुसलमान हमें बराबर वोट देंगे। हालांकि हम उसके लिए काम नहीं कर रहे हैं, ये उनको जानना होगा।