बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
– काम देने और दिलाने के नाम पर लाखों की वसूली का आरोप
– जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग
बभनी। लोक निर्माण विभाग में कार्य कर रहे ठेकेदार ने विभाग के अवर अभियंता पर काम देने और दिलाने के नाम पर लाखों की वसूली का आरोप लगाया है।इसको लेकर ठेकेदार ने जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री सहित अन्य उच्चाधिकरियों को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।विकास खण्ड बभनी सहित जिले में कार्य कर रहे ठेकेदार नवीन दुबे ने पीडब्ल्यूडी में कार्यरत अवर अभियंता पर गम्भीर आरोप लगाये है।ठेकेदार की मानें तो विभाग ने काम देने और दिलाने के नाम पर लाखों रूपए की वसूली की है।कार्यों पर भुगतान के लिए भी कमीशन की मांग करते हैं।ठेकेदार नवीन दूबे की मानें तो कार्यो पर पेमेंट करने के लिए जेई द्वारा पैसा की मांग की जाती है, न देने पर कार्यो का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है।नवीन दूबे की मानें तो लोकनिर्माण विभाग द्वारा धनखोर विद्यालय में स्कूल का काम कर रहे है।कमीशन के चक्कर में विद्यालय का भुगतान नहीं कर रहे हैं।इसके साथ ही बभनी में 24 सड़कों का पैच काम कराया।कमीशन लेने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया।ठेकेदार ने विभाग को चेतावनी दी है कि अगर विभाग ने निष्पक्ष काम नहीं किया तो कार्यवाही किया जाएगा।वही पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता ने बताया कि ठेकेदार नवीन दूबे का आरोप गलत है।कार्यों के सापेक्ष भुगतान कर दिया गया है।