डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
– पार्किंग शुल्क की नई परंपरा से श्रद्धालुओं में नाराजगी
डाला। चैत्र नवरात्र प्रारंभ होने के पूर्व बाड़ी स्थित सुप्रसिद्ध वैष्णो मंदिर में अग्रवाल धर्मार्थ सेवा समिति द्वारा शनिवार से पार्किंग शुल्क की नई परंपरा शुरू कर दी गई। दर्शनार्थियों से कार और मोटरसाइकिल की पार्किंग पर शुल्क वसूली से श्रद्धालुओं में नाराजगी देखी जा रही है। खासकर उनमें जो नियमित पूजा करने यहां पहुंचते हैं।जनपद के प्रमुख मंदिरों में शामिल वैष्णो मंदिर में वैसे तो हमेशा दर्शनार्थियों का आना-जाना लगा रहता है।नवरात्रि पर्व में यहां दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं।विशेषकर शारदीय नवरात्रि व चैत्र नवरात्र में पूरे नौ दिन मंदिर में विराजमान माता महाकाली, महालक्ष्मी, महा सरस्वती पिंडी स्वरूप त्रिदेवियों का दर्शन पूजन करने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है।पहले यहां किसी भी प्रकार की कोई पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाता था।लेकिन मंगलवार से प्रारंभ हो रहे चैत्र नवरात्र के पहले ही मंदिर प्रबंधन की ओर से यह व्यवस्था बदल दी गई है।दोपहिया वाहनों से पार्किंग के नाम पर पांच रुपये और चार पहिया वाहनों से बीस रुपए वसूले जा रहे हैैं।मंदिर प्रबंधन के फैसले से पूजा-पाठ करने के लिए आने जाने वाले श्रद्धालुओं में शामिल कुंजबिहारी, श्याम नारायण, बबलू, आशीष आदि नाराज हैं।शनिवार की सुबह मंदिर में दर्शन करने गए दर्शनार्थियों से पार्किंग शुल्क वसूली कर रहे लोगों से आपस में इस बात को लेकर कहासुनी भी हुई।अचानक मंदिर परिसर में पार्किंग शुल्क वसूली शुरू होने से आस पास के लोगों में चर्चाएं होती रही की मंदिर में परिवार सहित दूरदराज से लाखों श्रद्धालु दर्शन पूजन करने के लिए आते हैं।जब से यह मंदिर बना है तबसे अभी तक पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाता था लेकिन इस मंदिर में भी पार्किंग शुल्क लगाने की शुरुआत कर दी गई है।यह पहला मौका है जब मंदिर में दर्शनार्थियों से पार्किंग शुल्क लगाया जा रहा है।इस संबंध में अग्रवाल धर्मार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश गर्ग ने कहा कि दर्शनार्थियों के वाहनों की सुरक्षा को लेकर मंदिर परिसर में बने पार्किंग स्थल पर मोटरसाइकिल से पांच रुपए व कार जीप से बीस रुपए का शुल्क लिए जाने की समिति द्वारा सहमति बनी है।