SBI Clerk Mains Result 2024: भारत में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के कारण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा 2024 के रिजल्ट की घोषणा को स्थगित कर दिया है। उम्मीद की जा रही थी कि रिजल्ट इस महीने जारी होगा, लेकिन अब रिजल्ट जून में जारी करने की संभावना है। हालांकि एसबीआई की ओर से अभी तक सटीक तारीख और समय की पुष्टि नहीं की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, रिजल्ट से जुड़ी जानकारी के लिए आधिकारिक एसबीआई वेबसाइट sbi.co.in को नियमित रूप से चेक करते रहें।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 25 फरवरी और 4 मार्च को मेन्स 2024 परीक्षा आयोजित की थी। मेन्स परीक्षा में 80,000 से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता हासिल की थी।
एसबीआई ने मेन्स परीक्षा का आयोज दो शिफ्ट में किया गया था। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से 11:40 बजे तक हुई, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:10 बजे तक आयोजित की गई थी। एसबीआई क्लर्क मेन्स 2024 परीक्षा में कुल 190 प्रश्न शामिल थे, जिसका कुल वेटेज 200 अंकों का था। रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर नॉलेज सेक्शन के 60 अंकों के 50 प्रश्न पूछे गए थे और अन्य सभी सेक्शन के लिए प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक के पूछे गए थे।
आपको बता दें, रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार एसबीआई के ऑनलाइन पोर्टल sbi.co.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
SBI CLERK MAINS RESULT 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए चेक कर सकेंगे रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
स्टेप 2- होम पेज पर ‘careers’ लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- अब ‘SBI Clerk Mains Result Notice’ लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4- यहां, आपको डेट ऑफ बर्थ के साथ अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।
स्टेप 5- अब सभी डिटेल्स दर्ज करने के बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6- आपका एसबीआई क्लर्क मेन्स 2024 रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। अब ध्यान से अपना रिजल्ट चेक करें, कहीं कोई गलती तो नहीं है।
स्टेप 7- इसे डाउनलोड कर लीजिए।
स्टेप 8- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआइट लेना न भूलें।