नई दिल्ली. साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’ का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ये मलयालम मूवी छप्पफाड़ कमाई कर रही है. दुनियाभर की ऑडियंस ने इस मूवी पर जमकर अपना प्यार बरसाया है. अब ‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’ ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने के मामले में एक तगड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’ सच्ची घटना पर आधारित एक भावुक कर देने वाली फिल्म है. इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन ने नजीब का किरदार निभाया है, जो रोजगार की तलाश में दूसरे देश चला जाता है और वहां जाकर बुरी तरह फंस जाता है. उसे ना तो भरपेट खाना मिलता है और ना ही पीने का साफ पानी. अब इस मूवी ने दुनियाभर में 100 करोड़ की ताबड़तोड कमाई कर ली है.
‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’ की 100 करोड़ क्लब में एंट्री
पृथ्वीराज सुकुमारन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि ‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’ का वर्ल्डवाइड ग्रोस कलेक्शन 100 करोड़ से ज्यादा हो चुका है. फिल्म ने ये कमाई सिर्फ 8 दिनों में की है. पृथ्वीराज सुकुमारन ने अपनी मूवी की शानदार सफलता के लिए सभी को शुक्रिया कहा है.
‘द गोट लाइफ’ ने 8 दिनों में किया 100 करोड़ का बिजनेस. (फोटो साभार:X@@PrithviOfficial)
देशभर में फिल्म ने किया बंपर कलेक्शन
‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’ मलयालम भाषा में बनी है, लेकिन इसे हिंदी के साथ तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषा में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस मूवी ने देशभर में पहले दिन 7.6 करोड़ की कमाई की थी और पिछले 9 दिनों में फिल्म ने 49.7 करोड़ रुपये का ताबड़तोड़ बिजनेस कर लिया है.
16 साल में बनकर तैयार हुई है ‘द गोट लाइफ’
इस फिल्म के लिए पृथ्वीराज सुकुमारन ने साल 2008 में अपनी हामी भरी थी. लेकिन इससे बनकर थिएटर्स में रिलीज होने में पूरे 16 साल लग गए. ‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’ में अपने किरदार में फिट बैठने के लिए पृथ्वीराज सुकुमारन भूखे रहकर अपना 31 किलो वजन कम किया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. ‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’ का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर ब्लेसी ने किया है और वो ही फिल्म के को-राइटर भी हैं.
.
Tags: Box Office Collection, Entertainment news., Malayalam film, Prithviraj Sukumaran
FIRST PUBLISHED : April 6, 2024, 12:37 IST