रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा/सर्वेश सिंह)
– समावेशी सामाजिक दूरदर्शिता एवं कंपनी की रोजगार परक नीतियों से स्थानीय लोगों को मिल रहा लाभ
– अफ़वाहों को दरकिनार कर भर्ती प्रक्रिया में जुटे भारी संख्या में अभ्यर्थी
रेणुकूट। आदित्य बिड़ला समूह की एल्युमिनियम उत्पादक कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने उत्पादों की गुणवत्ता को लेकर एक अलग विश्व स्तरीय पहचान बनाए हुए हैं।वहीं सामाजिक विकास एवं मानवीय उत्थानों को लेकर कॉर्पोरेट दायित्व को बखूबी निभा रहा है।इसी कड़ी में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा एनएपीएस प्रशिक्षुओं की खुली भर्ती में सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया।शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे से जारी भर्ती प्रक्रिया में जनपद ही नहीं बल्कि आसपास के पड़ोसी राज्यों के सैकड़ो अभ्यर्थी हिण्डाल्को मनोरंजनालय प्रांगण में आयोजित भर्ती परीक्षा में शामिल हुए।इस परीक्षा में लगभग चार सौ युवाओं ने हिस्सा लिया।भर्ती प्रक्रिया से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि आज फिटर बेल्डर इलेक्ट्रीशियन इंस्ट्रूमेंट मैकेनिकल ट्रेड में आईटीआई किए हुए बच्चों सहित पिता पुत्र भर्ती प्रक्रिया के तहत हिंडालको संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों को इस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिला है।भर्ती प्रक्रिया में नियमानुसार उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी ने बताया कि इस भर्ती को लेकर कुछ बाहरी तत्वों द्वारा भ्रामक अफवाह फैलाया जा रहा है जिस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड पारदर्शी तरीके से नियमों का पालन करते हुए योग्य उम्मीदवारों का चयन करता है।ऐसे में लोगों को अफवाहों से दूर रहना चाहिए।अधिकारी ने बताया कि संस्थान के सीईओ और एन नागेश एवं मानव संसाधन क्लस्टर प्रमुख जसवीर सिंह की समावेशी सामाजिक दूरदर्शिता एवं कंपनी की रोजगार परक औद्योगिक नीतियों से नगर के निवासियों कर्मचारियों सहित आसपास के निवासियों का सामाजिक और आर्थिक विकास बड़ी तेजी से हो रहा है।कंपनी की ओर से जारी भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय लोगों एवं कर्मचारियों के बच्चों को वरीयता दिया जाता है।निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से भर्ती प्रक्रिया को संपादित कराकर चयनित अभ्यर्थियों को योग्य कुशल और आर्थिक व सामाजिक तौर पर मजबूत नागरिक बनाना कंपनी के मूल उद्देश्यों में से एक है।