गुरुवार की रात हिमाचल प्रदेश में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। राज्य के बिलासपुर, मंडी और कुल्लू में जबरदस्त भूकंप के झटका लगा है। नेशनल सेंटर फोर सिस्मॉलॉजी के द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की रात 9 बजकर 34 मिनट पर भूकंप का जोरदार झटका लगा जिससे क्षेत्र के लोग खौफ में आ गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।
इतनी रही तीव्रता
नेशनल सेंटर फोर सिस्मॉलॉजी द्वारा दिए गए अपडेट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 4 अप्रैल की रात आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई है। इस भूकंप का केंद्र हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे बताया गया है। अब तक स्थानीय प्रशासन की ओर से इस भूकंप को लेकर कोई भी जान माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।