सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक निश्चित समय अंतराल के बाद सभी ग्रह राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु एवं केतु नौ ग्रह हैं. ये सभी ग्रह अपनी गति के अनुसार समय-समय पर राशियां बदलते हैं. जिसका व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. पंचांग के अनुसार 6 अप्रैल यानि 48 घंटे के बाद शनि देव पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे. जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलेगा. वैसे तो शनि देव को कर्म फल का दाता कहा जाता है. शनि की कृपा जिस जातक पर पड़ जाती है वह राजा पहले बन जाता है और तिलक शनि देव बाद में करते हैं. ऐसी स्थिति में शनि के नक्षत्र परिवर्तन करने से 4 राशि के जातकों की किस्मत खुलने वाली है.
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 6 अप्रैल को दोपहर 3:55 पर शनि देव पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे. इसके पहले शनि 24 नवंबर 2023 को शतभिषा नक्षत्र में गोचर कर चुके हैं. शनि पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में 3 अक्टूबर 2024 तक रहेंगे. शनि के इस नक्षत्र परिवर्तन करने से राशियों पर इसका सकारात्मक और नकारात्मक पड़ता है. लेकिन 4 राशियां ऐसी हैं जिस पर शनि की विशेष कृपा रहने वाली है.
मेष राशि : मेष राशि की जातक के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन बहुत अच्छा रहने वाला है. मेष राशि के जातक जमीन, फ्लैट या नया मकान खरीद सकते हैं. खासकर जो लोग बिजनेस करते हैं, उन्हें अच्छी डील मिलने की संभावना है और इस दौरान सभी रुके काम बनेंगे.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए अच्छा दिन शुरू होने वाले हैं. वृषभ राशि के जातकों के करियर में ग्रोथ होने के योग बन रहे हैं, जिससे उनकी लव लाइफ अच्छी होने के साथ मान-सम्मान और आय में भी अच्छे परिणाम दिखाई देंगे. साथ ही शादी से संबंधित दिक्कतें भी दूर होंगी.
कन्या राशि : कन्या राशि के जातकों के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन बहुत लाभकारी होगा. कन्या राशि के जातकों का पिछले समय से चल रही परेशानियों का जहां समाधान होगा, तो वहीं आर्थिक स्थिति ठीक होने से कर्जा भी उतरेगा और करियर में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी. कुल मिलाकर अच्छे परिणाम दिखाई देंगे.
धनु राशि : धनु राशि के जातकों को मनचाही नौकरी मिलेगी. साथ ही व्यापार से जुड़े लोगों के लिए भी लाभ की स्थिति बनती दिख रही है. स्टार्टअप करने वाले लोगों को जहां रफ्तार मिलेगी, तो वहीं वैवाहिक जीवन में भी खुशहाली लौटेगी. स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां दूर होगी. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी लंबे समय से रुका हुआ कार्य पूरा हुआ.
.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 13:46 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.