ऐप पर पढ़ें
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक और मजिस्ट्रेटी जांच शुरू हो गई। पहले दिन मंडल कारागार में न्यायिक मजिस्ट्रेट और एडीएम ने जेलर, डिप्टी जेलर सहित 14 लोगों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए। मुख्तार की सील बैरक खुलवाकर उसकी फोटो और वीडियोग्राफी कराई। बैरक को जांच के बाद फिर सील कर दिया गया है। बांदा जेल में करीब तीन साल से बंद रहे माफिया मुख्तार अंसारी की 28 मार्च की शाम मौत हो गई थी। उसे हालत बिगड़ने पर रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। 29 मार्च को उसकी मौत की न्यायिक और मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश हुआ। न्यायिक जांच एमपी-एमएलए कोर्ट की न्यायिक मजिस्ट्रेट गरिमा सिंह और मजिस्ट्रेटी जांच एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कर रहे हैं।
बुधवार को दोनों जांचें शुरू कर दी गईं। दोपहर बाद तीन बजे न्यायिक मजिस्ट्रेट गरिमा सिंह और एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार बांदा जेल पहुंचे। सबसे पहले मुख्तार की तन्हाई बैरक की सील खुलवाई। बैरक का निरीक्षण, फोटो और वीडियोग्राफी हुई। जेल में तैनात दो डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट, जेलर मनीष कुमार, प्रभारी डिप्टी जेलर अविनाश, वीडियो कांफ्रेंसिंग पेशी जेलर महेंद्र और चार वार्डर से पूछताछ की गई। जांच करीब दो घंटे तक चली। शाम पांच बजे न्यायिक मजिस्ट्रेट और एडीएम बाहर निकले।
कब उल्टी की थी, कब आया हार्ट अटैक पूछा
जेल सूत्रों के मुताबिक, जेल के दोनों डॉक्टरों से मुख्तार अंसारी की मेडिकल हिस्ट्री, फार्मासिस्ट से मुख्तार को दी जाने वाली दवाओं के बारे में पूछा गया। जेलर, डिप्टी जेलर और वार्डर से पूछा गया कि मुख्तार को कब उल्टी हुई, कब हार्ट अटैक आया? 26 मार्च की देर रात मुख्तार की हालत बिगड़ने, उस शाम के भोजन, मेडिकल कॉलेज में 14 घंटे आईसीयू में रखने के बाद की हालत, जेल में शिफ्ट करते वक्त की हालत के बारे में पूछताछ की गई। जेल के सीनियर सुपरिटेंडिंट वीरेश राज शर्मा के अनुसार न्यायिक मजिस्ट्रेट गरिमा सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार ने करीब दो घंटे तक जांच की। डॉक्टर, फार्मासिस्ट और जेलकर्मियों से भी पूछताछ की गई है।
अभी धमकी देने वाले का पता नहीं
वहीं, मुख्तार अंसारी की मौत की रात जेल के सीनियर सुपरिटेंडेंट के सीयूजी नंबर पर कॉल कर अनजान शख्स ने जान से मारने की धमकी दी थी। कॉल 14 सेकेंड की थी। इस मामले में शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज है। शहर कोतवाली प्रभारी एके दुबे ने बताया कि धमकी भरी कॉल इंटरनेट से की गई थी। कॉल कहां से आई थी और किसने की थी। अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। सर्विलांस टीम जांच में लगी है।