करमा (उमाकान्त मिश्रा)
– हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया के प्रांगण मे आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम, दिलाई गयी शपथ
करमा। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह के निर्देशन में बुधवार को विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करमा विकास खण्ड के हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया पर आयोजित किया गया।मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार के निर्देशन में गत चुनावो में अपेक्षित प्रतिशत से कम मतदान वाले समस्त चिन्हांकित बूथों हेतु मतदाता जागरूकता अभियान संचालित कराने क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव के निर्देश के क्रम में हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया के द्वारा प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र के अगुवाई मे छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा दफ़्ती पर लिखे नारो के साथ जागरूक किया गया।साथ ही शपथ दिलाई गयी।प्रधानाचार्य श्री मिश्र ने छात्र छात्राओं से अपील किया कि वे अपने माता पिता, भाई बहन, इष्ट मित्र, आस पास के लोगो को मतदान के दिन मतदान हेतु समय से मतदान करने हेतु अपने बूथ पर अवश्य पहुंचे।इस बात के लिए अभी से प्रेरित करें, जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची मे अंकित है वे मतदान करने से बंचित नही होने पाये, यह हम सभी को अपना कर्तव्य समझ कर देश हित मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूक करना है।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय, अरुण पति त्रिपाठी, सुमन, चंद्रकांत, संतोष, कमलेश, मनोज कुमार, सतीश, शैलमती, प्रियंका, सुरेश, वसीम अकरम आदि उपस्थित रहे।