हाइलाइट्स
31 मार्च को बना मालव्य राजयोग.
मिथुन सहित 3 राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत.
Malavya Rajyoga : जब एक राशि में दो या दो से अधिक ग्रह एक ही समय में मिल जाते है तो इसे ग्रहों की युति कहा जाता है. इसका प्रभाव प्रत्येक राशि के व्यक्ति पर पड़ता है. 31 मार्च से एक ऐसा ही राजयोग बना है, जो शुक्र और सूर्य के मिलने से बना है. बता दें कि वैभव और सुख देने वाले ग्रह शुक्र का अपनी उच्च राशि में प्रवेश हो चुका है. वहीं, इस राशि में सूर्य भी पहले से मौजूद हैं. इन दोनों ग्रहों के मिलने से मालव्य राजयोग का निर्माण हुआ है, जो कुछ राशियों को मालामाल करने वाला है. कौनसी हैं वे राशियां? इस बारे में न्यूज़18 हिंदी को बताया है भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां. जिनका मालव्य योग से भाग्य चमकने वाला है.
1. मिथुन राशि
बात करें मिथुन राशि की तो शुक्र के मीन राशि में प्रवेश करने से बना मालव्य राजयोग बहुत ही शुभकारी और लाभ देने वाला है. इस राशि के जातकों के लिए राजयोग कर्मभाव में बना हुआ है. शुक्र ग्रह आपकी कुंडली के पांचवे भाव के स्वामी हैं और ये सुख और धन के कारक ग्रह हैं. शुक्र के पंचम भाव में होने से आपको अपने कॅरियर और बिजनेस में अच्छा मुनाफा हो सकता है.
धन के कारक स्वामी के प्रभावशाली होने से आपके बैंक बैलेंस में इजाफा होगा. इसके साथ ही इस राजयोग के चलते आपको नौकरी के नए अवसर मिलेंगे. साथ ही प्रमोशन और सैलरी बढ़ने के भी योग बन रहे हैं. बिजनेस करने वाले जातकों को भी मुनाफा होने के आसार है.
यह भी पढ़ें – इस मंदिर में होती है भगवान की खंडित मूर्ति की पूजा, क्या है इसका रहस्य? पढ़ें यह कहानी
2. कन्या राशि
मालव्य राजयोग का लाभ इस राशि के जातकों को मिलने वाला है. सुख का कारक ग्रह शुक्र के चलते मालव्य राजयोग आपकी कुंडली के सातवें भाव में बना हुआ है, जोकि बहुत ही शुभ साबित होगा. इस राजयोग के चलते आपके जीवन साथी या पार्टनर से अच्छा सहयोग मिल सकता है. इस राजयोग के चलते आपको अचानक धन लाभ हो सकता है.
3. धनु राशि
पंचमहापुरुष योगों में से एक माने जाने वाले मालव्य राजयोग धनु राशि के जातकों के लिए बहुत लाभदायक होने वाला है. शुक्र के चौथे भाव में होने के कारण इस राशि के जातकों के लिए योग बना है, जो इनको कामकाज में सफलता दिलाएगा. कार्यों में मिलने वाली सफलता से आपका आत्मविश्वास बढे़गा. इसके साथ ही धन लाभ के साथ ही यह राजयोग भौतिक सुख-सुविधाओं में इजाफा कराएगा.
यह भी पढ़ें – सूर्य पूजा के समय करें 11 परिक्रमा, कुंडली में मजबूत होगी उसकी स्थिति, जानें किस ग्रह की कितनी बार लगाएं परिक्रमा
4. तुला राशि
आपकी राशि के दसवें भाग में शुक्र होने के चलते तुला राशि के जातकों के लिए मालव्य राजयोग काफी लाभकारी सिद्ध होगा. वर्क प्लेस पर आपके कार्यों की प्रशंसा होगी. साथ ही आपके काम का बोझ कम हो सकता है. अध्यात्म की ओर झुकाव होने से आप धार्मिक कामों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे. आत्मविश्वास बढ़ने से चुनौतियों से आसानी से पार पा लेंगे. बिजनेस करने वाले जातकों को उनकी मेहनत का फल मिलेगा. किसी भी समय आपको बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 13:02 IST