विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विढमगंज। कनहर परियोजना के निर्माणाधीन नहर के कारण विंढमगंज थाना क्षेत्र के कोलीनडूबा, हरनाकछार गांव के पास हाई टेंशन टावर की उचाई बढ़ाने का काम पूरा हो गया है।इस दौरान करीब 12 घंटो तक पिपरी पावर हाउस से झारखंड को बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिसके कारण झारखंड के पलामू प्रमंडल में दो दिन से विद्युत कटौती हो रही थी।आज टावर की ऊंचाई बढ़ाने का काम पूरा होते ही बिजली आपूर्ति शुरू हो जाने के आश्वासन पर पलामू और गढ़वा जिले के साथ साथ विण्ढमगंज इलाके के लोगों ने राहत ली।कनहर परियोजना के नहर कार्य की वजह से बीते सोमवार की शाम 5:00 बजे से रात्रि 1:00 बजे तक व आज सुबह 8:00 बजे से 6:00 तक पुर्ण रुप से बिजली आपूर्ति बाधित किया गया है। मौके पर कार्य कर रहे झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के अधिवक्ता विनय कुमार ने बताया की 132 के0 वि0 द्विपथ गढ़वा रिहंद पिपरी संचरण लाइन में कोलिन्डूबा में कनहर परियोजना के द्वारा निर्माणाधीन नहर के कार्य मे बाधा को देखते हुए झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के द्वारा नहर परियोजना के प्राथना पत्र को देख कर कनहर परियोजना के काम करने वाले वर्कर के जान माल के सुरक्षा देखते हुए बीच में आने वाले चार टावर लोकेशन संख्या 436 से 439 की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है जिसमें कुल चार नए टावरों का निर्माण किया जा रहा है।इन चारों टावर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और चारों टावर जिला सोनभद्र दुद्धी ग्राम पंचायत कोलिन्डूबा के अंतर्गत आते हैं।इन चारों टावरों में कंडक्टर स्ट्रिंग वर्क किया जाना है।स्टिंग कार्य के दौरान कोलिन्डूबा गांव से गुजरने वाली 11 हजार के0वी0 लाइन का शट डाउन लेने की आवश्यकता है जो कि कल सोमवार की शाम 5:00 से रात्रि 1:00 तक व आज दिनांक सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे से केवाल पावर हाउस से विन्ढमगंज और हरनाकछार के फिडर सप्लाई बंद किया गया है।लगभग शाम 6 बजे तक काम पूर्ण हो जाने के बाद विन्ढमगंज क्षेत्र में बिजली आपूर्ति चालू हो या जाएगी।