ऐप पर पढ़ें
पीएम मोदी के बाद केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह पश्चिमी यूपी का चुनावी मोर्चा संभालेंगे। प्रदेश में 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को मिली सफलता शाह की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। वे तीन अप्रैल को मुजफ्फरनगर से अपने चुनावी अभियान का श्रीगणेश करेंगे। इसी दिन वे मुरादाबाद में 17 लोकसभा सीटों को लेकर मेराथन मंथन करेंगे। इसमें पहले और दूसरे चरण की सीटें शामिल हैं। वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तीन अप्रैल को गाजियाबाद में भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के नामांकन में शामिल होंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी रामपुर-पीलीभीत में कार्यक्रम प्रस्तावित है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ से भाजपा के चुनाव अभियान का आगाज कर दिया है। इसी के साथ भाजपा ने पश्चिमी यूपी में चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। सपा-बसपा गठबंधन के चलते 2019 में भाजपा के लिए यह इलाका 2014 जितना उर्वर नहीं रहा था। पश्चिम की 14 में से सात सीटें सपा-बसपा ने जीत ली थीं। पहले चरण में शामिल आठ सीटों में से पांच पर पिछले चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। इनमें सहारनपुर, नगीना, मुरादाबाद, बिजनौर और रामपुर लोकसभा सीटें शामिल हैं। हालांकि उपचुनाव में भाजपा ने रामपुर को सपा से छीन लिया था। खासतौर से मुरादाबाद मंडल की सभी सीटें वहां के सामाजिक समीकरण मुफीद न होने के चलते हार गई थी।
अब इस इलाके में कमल खिलाने का जिम्मा अमित शाह संभालेंगे। शाह मुरादाबाद में ही बुधवार को इसकी व्यूह रचना करेंगे। वे पहले और दूसरे चरण में शामिल सभी सीटों को मथेंगे। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, पार्टी प्रत्याशियों से लेकर विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, लोकसभा प्रभारी, संयोजक, जिलाध्यक्ष सहित लोकसभा चुनाव टोली के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे।
मोदी छह को सहारनपुर में रैली-गाजियाबाद में करेंगे रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ के बाद अब छह अप्रैल को सहारनपुर में दूसरी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। मोदी इस रैली के जरिए पहले चरण में शामिल सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल की लोकसभा सीटों के मतदाताओं को साधेंगे। पीएम की अगली रैली मुरादाबाद में प्रस्तावित है। पीएम की इन चुनावी रैलियों से पहले अमित शाह प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे। छह अप्रैल को ही पीएम मोदी का गाजियाबाद में रोड शो भी प्रस्तावित है।