ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को विंध्याचल मंडल के कमिश्नर डॉक्टर मुथु कुमार स्वामी बी ने नगर के विभिन्न स्कूलों में बने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने शिशु शिक्षा निकेतन स्कूल में बने दो, शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में बने पांच तथा राजकीय कन्या विद्यालय में बने बूथों का निरीक्षण किया।उन्होंने मौके पर मौजूद बीएलओ तथा अन्य कर्मचारियों से पोलिंग बूथों के पास बिजली, पानी, रैंप, शौचालय की व्यवस्था के साथ बूथों पर कितने मतदाता है, दिव्यांगों की संख्या तथा उनके लिए व्हीलचेयर आदि से संबंधित कई पहलुओं की जानकारी लिए।उन्होंने क्षेत्राधिकारी डॉ चारू द्विवेदी तथा प्रभारी निरीक्षक ओबरा देवीवर शुक्ला को चुनाव प्रक्रिया के दौरान सीमा पर पुलिस बल तैनात किए जाने के साथ सावधानी बरतने का निर्देश दिया।डाला रेलवे पुल चालू होने के मामले पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द डाला रेलवे पुल को चालू कराया जाए।तत्पश्चात उन्होंने गजराज नगर में स्थित साडा की भूमि का निरीक्षण किया।इस अवसर पर एडीएम सहदेव मिश्रा, सीडीओ सौरव गंगवार, एसडीएम अजय कुमार सिंह, तहसीलदार अंजनी गुप्ता, अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल, एबीएसए सुनील कुमार, लेखपाल राजेश कुमार मिश्रा, अभय कुमार सोनकर, प्रधानाचार्य मुकुंद सिंह गौर, बीएलओ राहुल त्रिपाठी, चंद्रकांत त्रिपाठी, सुमन श्रीवास्तव, सुषमा देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।