घोरावल (विजय अग्रहरि)
घोरावल। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बसही में रविवार की देर रात बरगद के पेड़ के नीचे तंबू में सो रहे मासूम बच्चे पर ट्रैक्टर चढ़ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार की सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।राकेश 4 वर्ष पुत्र धर्मेंद्र कोल निवासी जोगिनी की मौत हुई है।बताया गया कि करमा थाना क्षेत्र के जोगिनी गांव के रहने वाले धर्मेंद्र कोल दो माह से गैर प्रांत में काम करने के लिए गए है।उसी समय से उनकी पत्नी संगीता अपने मायके घोरावल क्षेत्र के मजूरही गांव में रुकी हुई है।बसही में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है।जहां पिछले कुछ दिनों से संगीता बसही में मजदूरी का काम कर रही है।गिट्टी फैलाने तथा पेंटिंग का कार्य चल रहा है।जहाँ रविवार की रात साढ़े ग्यारह बजे की घटना है। बरगद के पेड़ के नीचे डेरा डाले हुए संगीता अपने बच्चे के साथ थी।संगीता किसी काम से डेरा से बाहर निकली ही थी कि इसी बीच सड़क निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर जोकि मड़िहान थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है वह ट्रैक्टर पास मे ही खड़ा था।चालक आया और ट्रैक्टर स्टार्ट कर दिया।ट्रैक्टर चल पड़ा और चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाया जोकि उस तंबू पर चढ़ गया।जिससे तंबू में सो रहे संगीता के चार वर्षीय पुत्र राकेश की दर्दनाक मौत हो गई। उसके सिर पर पहिया चढ़ गया।घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। चालक मौके से फरार हो गया।सूचना पर एंबुलेंस पहुँची।संगीता और उनके मजदूर साथी तत्काल घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल ले गए।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिजनो में कोहराम मच गया।संगीता की चार संतानों मे से राकेश दो भाइयों मे छोटा था।संगीता का रो रो कर बुरा हाल हो गया।मजदूरी करने के लिए वह अपने सबसे छोटे बच्चे राकेश को लेकर बसही गई थी।तीन बच्चों को अपने मायके में छोड़ कर जीविकोपार्जन केेे उद्देश्य से मजदूरी करनेेेे के लिए गई थी।घटना की सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि ट्रैक्टर से मासूम की मौत का मामला है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस मामले मे संगीता की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर व चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।उसकी तलाश मे पुलिस जुटी है।