सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देश के क्रम में सोमवार को राबर्ट्सगंज सदर के विधायक भूपेश चौबे ने लोकसभा चुनाव कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया।प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि कल दिल्ली के रामलीला मैदान में भ्रष्टाचार के भाईचारा का पूरा जमावड़ा देखा गया। हमने देखा कि भ्रष्टाचारी किस घमंड से अपने भ्रष्टाचार को सही साबित करने में लगे हुए हैं।प्रधानमंत्री कहते हैं भ्रष्टाचार हटाओ मगर इंडी गठबंधन के नेता कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ।इंडी गठबंधन के नेता प्रधानमंत्री मोदी पर चाहे कितने भी हमले करे लेकिन मोदी रुकने वाले नहीं है।मोदी के लिए देश की 140 करोड़ जनता ही उनका परिवार है और मोदी अपने परिवार को भ्रष्टाचारियों से बचने की लड़ाई लड़ रहे हैं।जिसने भी देश को लूटा है उसे हर हाल में लौटना ही पड़ेगा, यह मोदी की गारंटी है।आज सभी घोटालेबाज एक हो गए हैं।सब देश को लूटना चाहते हैं और यह भी चाहते हैं कि उसके भ्रष्टाचार पर चर्चा ना हो।मतलब घोटाला हर रोज करते हैं और यह भी चाहते हैं कि उसके भ्रष्टाचार पर कोई कार्रवाई भी न हो। यह गठबंधन नहीं ठगबंधन है।यह कहते हैं कि एक-एक करके हमारे नेताओं को जेल में डाला जा रहा है लेकिन अगर वह सही है तो जेल में बंद नेताओं को कोर्ट जमानत क्यों नहीं दे रही है।प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल, जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी, लोकसभा संयोजक अमरेश पटेल, अनूप तिवारी, बृजेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।