चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर के पश्चिम पहाड़ी पर स्थित प्राचीन काली मंदिर पर आगामी नवरात्रि में होने वाले विभिन्न आयोजन को लेकर अध्यक्ष हीरालाल वर्मा की अध्यक्षता में जय मां काली सेवा समिति की बैठक की गई जहां सर्वप्रथम आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात माता रानी को नौ दिन तक लगने वाले भोग एवं नवमी के दीन विशाल भंडारे के आयोजन को लेकर चर्चा किया गया।गौरतलब है कि नगर का अतिप्राचीन काली मंदिर पर विगत कई वर्षों से नवरात्रि पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न कराया जाता है जिसको लेकर जय मां काली सेवा समिति पूरी निष्ठा के साथ धार्मिक अनुष्ठान को सम्पन्न कराती है जिसमें नगर के समाजसेवी एवं धर्मानुरागी पूरी श्रद्धा भाव के साथ अपना योगदान देते हैं।नवरात्रि के नौ दिन मां काली का भव्य श्रृंगार किया जाता है।बुजूर्ग बताते हैं कि मां काली के दरबार में जो भी भक्त सच्चे मन से अपनी मनौती मानता है तो मां उसकी झोली भर देती है।मां काली की महिमा अपरम्पार है।यही कारण है कि वर्ष के तीन सौ पैंसठ दिन भक्तों का हुजूम काली मंदिर में दर्शनार्थ पहुंचता रहता है।इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दिया गया है।बताते चलें कि नवमी के दिन होने वाले भव्य विशाल भंडारे में नगर सहित आसपास के इलाकों से हजारों हजार की संख्या में भक्त पहुंच कर माता रानी का प्रसाद ग्रहण करते हैं।इस बाबत जय मां काली सेवा समिति के अध्यक्ष हीरालाल वर्मा ने बताया कि इस वर्ष नवरात्रि पर्व पर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा।मां काली के दरबार में आने वाले भक्तों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो इसके लिए हर प्रकार की तैयारीयां की जा रही है।बैठक के पश्चात होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, तत्पश्चात सहभोज में सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बाटी चोखा का भरपूर आनंद लिया।इस मौके पर सुनील तिवारी, आशीष सिंह, संदीप अग्रवाल, संजय जैन, प्रदीप अग्रवाल, दिनेश पाण्डेय, सुशील पाण्डेय, सुरेश जायसवाल, चंदन जयसवाल, सोहन यादव, लल्लू श्रीवास्तव, छोटू जायसवाल, सत्यदेव पाठक, सीयाराम तिवारी, पन्ना लाल अग्रहरी, पिंटू मिश्रा, अमित सिंह सहित समिति के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य गण मौजूद रहे।