नई दिल्ली. ‘त्रिदेव’, ‘पाप को जला कर राख कर दूंगा’, ‘अंदाज’, ‘मोहरा’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाले एक्टर तेज सप्रू फिल्म ‘रजाकार’ में सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका निभा रहे हैं. एक्टर ने कहा कि यह भूमिका एक अभिनेता के रूप में दर्शकों की उनके प्रति धारणा को बदल देगी. कई नेगेटिव रोल करने के बाद, उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका में कदम रखा है जिसने आधुनिक भारत को आकार दिया था.
‘रजाकार’ एक पीरियड ड्रामा है और भारत के विभाजन के बाद की कहानी को सामने लाती है. तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज होने के बाद यह फिल्म हिंदी और मराठी में रिलीज के लिए तैयार है. एक्टर ने आईएएनएस से बात की और कहा कि विभाजन के बाद, निजाम क्षेत्र भारत में नहीं था, और फिल्म भारत में निजाम क्षेत्र को शामिल करने की घटनाओं पर आधारित है.
तेज ने आगे बताया, ‘ ‘रजाकर’ फिलहाल थोड़े विवाद में फंसी हुई है. कहानी उस समय की है, जब बंटवारे के एक साल बाद भी निजाम का इलाका भारत का हिस्सा नहीं था. यह पाकिस्तान या तुर्की जा सकता था. निजाम क्षेत्र को भारत में शामिल करने के पीछे एक व्यक्ति ने अपनी पूरी ताकत लगा दी और वह थे सरदार वल्लभ भाई पटेल. मुझे पर्दे पर सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका निभाने का मौका मिला है. अब तक आपने ज्यादातर मुझे नेगेटिव भूमिकाओं में देखा है लेकिन इस फिल्म को देखने के बाद आपकी धारणा बदल जाएगी.’
फिल्म से जुड़े विवाद के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘रजाकार निजाम के सैनिक थे और बहुत क्रूर थे. वे महिलाओं से बलात्कार करते थे, लोगों की हत्या करते थे या उनका धर्म परिवर्तन कराते थे. फिल्म ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित है, इसलिए मुझे विवाद का कारण समझ नहीं आ रहा है.’
.
Tags: Bollywood actors, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : March 31, 2024, 21:15 IST