Bihar Board 10th Result 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 31 मार्च, 2024 को बिहार बोर्ड के 10वीं रिजल्ट जारी कर दिए है। इस साल कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 82.91% रहा। साल 2023 में 81.04%, छात्रों ने परीक्षा पास की थी। इस बार कक्षा 10वीं के पास प्रतिशत में बढ़ोतरी देखी गई है।
वहीं आपको बता दें, इस साल टॉप 10 की लिस्ट में 51 छात्र शामिल हैं। वहीं टॉप 10 की इस लिस्ट में 6 छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई है। वहीं टॉप- 5 की लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल करने वाले आदित्य कुमार के सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के छात्र हैं। उनके 500 में से 486 मार्क्स आए हैं।
जानें- सिमुलतला आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले टॉपर्स का नाम और मार्क्स
– इस लिस्ट में विक्की कुमार, जिन्होंने 483 मार्क्स के साथ छठां स्थान हासिल किया है।
– बिहार बोर्ड में नौवें स्थान पर मितल कुमार और अमन कुमार है, जिन्होंने 500 में से 480 मार्क्स हासिल किया है।
– इस साल दसवें स्थान पर विक्की कुमार और सावन कुमार हैं, जिन्होंने 479 मार्क्स के साथ टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है।
इसी के साथ आपको बता दें, इस साल टॉप 5 की लिस्ट में टॉपर फैक्ट्री कहे जाने वाले सिमुलतला आवासीय विद्यालय के केवल एक छात्र आदित्य कुमार (तीसरा स्थान) ने जगह बनाई है। वहीं चौथे, पांचवें स्थान पर इस स्कूल का कोई भी छात्र जगह नहीं बना पाया है। फिर छठे स्थान पर एक छात्र विक्की कुमार, सातवें और आठवें स्थान पर एक भी छात्र नहीं, नौवें स्थान पर दो छात्र मितल कुमार और अमन कुमार और दसवें स्थान पर दो छात्र विक्की कुमार और सावन कुमार ने जगह बनाई है।
बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट में 51 स्टूडेंट्स शामिल
इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं में कुल 51 छात्रों ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है। जिसमें कुल संख्या में से 28 लड़के और 23 लड़कियां हैं। बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में जिला स्कूल पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने 489 अंकों के साथ टॉप किया है। जिनका पास प्रतिशत 82.91% है।
आपको बता दें, कक्षा 10वीं की परीक्षा इस साल 15 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी, 2024 तक चली थी। मूल्यांकन प्रक्रिया 1 मार्च को शुरू हुई और 31 मार्च को समाप्त हुई। मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान कुल 99 लाख कॉपी और 99 लाख से अधिक ऑप्टिकल मार्क रिकॉनाइजेशन (OMR) शीट चेक की गई थी।