चोपन (मनोज चौबे)
– वाराणसी के सुप्रसिद्ध गायक मंगला पाठक की गायकी का लोगों ने उठाया लुत्फ
चोपन। नगर स्थित आर्य समाज स्कूल में शनिवार को पत्रकार संघ एवं नर सेवा नारायण सेवा के सौजन्य से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जहां सायं सात बजे से वाराणसी के सुप्रसिद्ध गायक मंगला पाठक की गायकी का लोगों ने खुब लुत्फ उठाया।एक से बढ़कर एक होली गीतों के साथ गजल और ठुमरी का लोगों ने आनंद लिया।होली खेले मसाने में व भोजपुरी गीत आधी रतिया बलमुआ दगा दे गईल प्रस्तुति पर श्रोता झूम उठे। तीन घंटे तक चले कार्यक्रम में लोगों ने जमकर आनंद लिया।वहीं तबले पर सर्वेश मिश्रा व आर्गन पर नागेंद्र दुबे ने शानदार संगंत किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पं दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी के द्वारा कलाकारों को अंगवस्त्र एवं प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।साथ ही सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को पत्रकार संघ द्वारा नर सेवा नारायण सेवा में सहयोग करने वाले उपस्थित सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान आयोजक मनोज चौबे द्वारा आये हुए अतिथियों को अबीर व गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई, तत्पश्चात् आयोजित सहभोज का लोगों ने आनंद उठाया।इस मौके पर संजीव त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार सतीश भाटिया, सुनील सिंह, हीरालाल वर्मा, प्रोफेसर डॉ नागेश्वर दुबे, सत्य प्रकाश तिवारी, ज्ञानेंद्र पाठक, अमित सिंह, प्रदीप अग्रवाल, सत्येंद्र सिंह, विमल शाहा, आशीष सिंह, प्रकाश दास पासवान, बाबी सिंह, राजेश मिश्रा, अरविंद सिंह, संदीप अग्रवाल, तेजवंत पाण्डेय, नीरज सिंह, रोहित विंद, जितू सिंह, अंकित पाण्डेय, मुन्नर शाहनी, शलीम कुरैशी, नागेंद्र यादव, सतीश गर्ग, सद्दाम कुरैशी, विनित शर्मा, पिंटू जायसवाल, रामनरेश चौधरी, राहुल शर्मा, नजमुद्दीन इद्दिरीसी आदि मौजूद रहे।