विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय विंढमगंज के प्रांगण में शनिवार दोपहर लगभग 3:00 बजे से पुराने सत्र के प्रत्येक कक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले सात छात्रों को सम्मानित किया गया तथा विद्यालय के छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ थाने के दरोगा उमेश राय के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर किया गया।तत्पश्चात छात्रों, अभिभावकों व गुरुजनों के द्वारा आने वाले लोकसभा चुनाव में निर्भिज्ञ होकर मतदान करने की शपथ के साथ एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक देशभक्ति, समाज में फैल रही बुराइयों को रोकने के लिए तथा शिक्षा का सर्वांगीण विकास करने के लिए अपने कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को बताया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकमल यादव ने कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप आज समाज में शिक्षा को हर घर तक पहुंचाने के लिए सरकारी विद्यालयों में तरह-तरह की व्यवस्था के साथ-साथ लैपटॉप व टैबलेट, कंप्यूटर आदि की व्यवस्था की गई है।आज के परिवेश में जहां प्राइवेट विद्यालय में शिक्षा के प्रति अभिभावकों का रुचि देखने में ज्यादा मिलता है, वही कंपोजिट विद्यालय विढमगंजं भी किसी प्राइवेट विद्यालय से काम नहीं है इस विद्यालय के गुरुजनों के द्वारा कड़ी मेहनत लगन के साथ विद्यालय में नामांकित छात्राओं को शिक्षा देने का काम कर रहे हैं जिसका प्रतिफल है कि आज कंपोजिट विद्यालय के बच्चे हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रहे हैं, तो मौजूद सारे अभिभावक सरकारी विद्यालयों में अपने बच्चों का नाम लिखवाऐ तथा समय-समय पर विद्यालय में गुरुजनों के द्वारा होने वाली छोटी बड़ी गलतियों को स्वयं आकर के मशवरा दें ताकि आपके बच्चे का शिक्षा के प्रति लगन बड़े और शिक्षा ग्रहण करके ऊंचाइयों तक पहुंच सके, जब बच्चा किसी अच्छे पद पर जाएगा तो आपका नाम के साथ-साथ विद्यालय का भी नाम रोशन होगा।तत्पश्चात बीते सत्र में प्रत्येक कक्षा से सर्वाधिक अंक पाने वाले सात छात्रों को सम्मानित किया गया।कक्षा 1 से ऐसा, प्रिया, फहद, माही हिमांशु समा।कक्षा 2 से दिव्यांशी, ईशानी परवीन, कृतिका पटेल, मोहम्मद हामिद, दीक्षा, आदित्य, दिव्यांशी, कक्षा 3 से प्रिंस, कोमल, राशि, परिनिधि, स्वालिका विराज अवनी, कक्षा 4 से स्नेहा, धन्य आरुषि पटेल, जसमीत आर्य, श्रेया, खुशी परवीन, कक्षा 5 से कोमल, संजना, विराज, नाजरीन, ज्योति, प्रिया गुप्ता, नेहा कुमारी, कक्षा 6 से कार्तिक, किरण, तौसीफ, रिया, प्रिंस, कक्षा 7 से महक हर्ष अजीत सूरज प्रशांत केसरी, कक्षा 8 से शिवांगी, अंजलि, रोशनी, डाली, जूही को आगे की शिक्षा और लगन के साथ करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।इस मौके पर ग्राम प्रधान तारा देवी, एसएमसी अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, एआरपी संतोष सिंह, अखिलेश कुशवाहा सहित विद्यालय के अध्यापक अंजू रानी, पद्मावती देवी, संगीता, चंचल, शालिनी, अवधेश कनौजिया, मनोज गुप्ता, सीता देवी, मनोज यादव, मीनाक्षी सहित सैकड़ो की संख्या में अभिभावक व स्थानीय लोग मौजूद थे।