घोरावल (विजय अग्रहरि)
घोरावल। घोरावल कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत खुटहा बाइपास मोड़ पर शनिवार को सुबह घर में खाना बनाते समय सिलेंडर लीकेज करने से सिलेंडर में आग लग गई, सिलेंडर के आग की लपट से पक्के मकान में भी आग लग गई।मिली जानकारी के अनुसार खुटहा बाइपास मोड़ पर रवि शंकर विश्वकर्मा क्षेत्र पंचायत सदस्य के घर में शनिवार को सुबह करीब आठ बजे परिजन घर में खाना बना रहे थे, कि सिलेंडर गैस लीकेज होने के कारण अचानक सिलेंडर में आग पकड़ लिया, जिससे सिलेंडर धू धू करके जलने लगा,घर में भी आग पकड़ लिया था।परिजनों को मालूम होने पर जलते हुए सिलेंडर को मकान से बाहर निचे फेका गया।मौके पर ग्रामीणों की भीड़ व पड़ोस के राजेश कुमार पटेल ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, मकान में लगे आग को तो बुझाने में लोगों को सफलता मिल गई, किन्तु सिलेंडर का आग नहीं बुझ पाया था। सूचना पर पहुंची डायल 112 नंबर पुलिस व फायर ब्रिगेड के सहयोग से सिलेंडर गैस का आग पर काबू पाया जा सका।इस संबंध में पीड़ित रवि शंकर ने बताया कि कुछ कपड़े रजाई गद्दे आग बुझाने में जल गए हैं, बाकी कोई क्षति नहीं हुई है।