नई दिल्ली. 19 साल की अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने शनिवार को बेलारूस की आर्यना सबालेंका को हराकर यूएस ओपन के महिला सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया. गॉफ का ये पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है. आर्थर एश स्टेडियम में हुए मुकाबले में गॉफ ने पिछड़ने के बाद दमदार वापसी की और 2 घंटे 6 मिनट चले फाइनल को 2-6, 6-3 और 6-2 से जीता. इससे पहले गॉफ जुलाई में विंबलडन में पहले राउंड में ही हारकर बाहर हो गईं थीं. हालांकि, उन्होंने वॉशिंगटन और सिनसिनाटी में खिताब जीतकर वापसी की और पिछले साल फ्रेंच ओपन में करारी हार के बाद अब अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की. वह 2017 के बाद से पहली अमेरिकन खिलाड़ी हैं जिन्होंने टूर्नामेंट जीता. 2017 में यह कारनामा सोलन स्टीफन ने किया था.
फ्लोरिडा की कोको गॉफ 1999 में सेरेना विलियम्स के बाद देश का प्रमुख टेनिस टूर्नामेंट जीतने वाली पहली अमेरिकी टीएनजर हैं. गॉफ 15 साल की उम्र में विंबलडन इतिहास में सबसे कम उम्र की क्वालीफायर बनकर उभरीं और 2019 में अपने ग्रैंड स्लैम डेब्यू में चौथे दौर में पहुंचीं थीं. वह पिछले साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचीं थीं लेकिन खिताब नहीं जीत पाईं थीं. इस साल जुलाई में विंबलडन के पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गईं थीं. तब से, उन्होंने ब्रैड गिल्बर्ट और पेरे रीबा की नई कोचिंग जोड़ी के साथ काम करते हुए 19 में से 18 प्रतियोगिताएं जीती हैं.
The championship moment as heard on US Open radio 🎙️⤵️ pic.twitter.com/PzB4dTTQJo
— US Open Tennis (@usopen) September 9, 2023
यूएस ओपन का खिताब जीतने के बाद कोको गॉफ ने अपने आलोचकों पर निशाना साधा. गॉफ ने कहा, “उन लोगों को धन्यवाद जिन्होंने मुझ पर विश्वास नहीं किया. जैसे एक महीने पहले, मैंने एक (टूर) खिताब जीता था और लोगों ने कहा था कि मैं वहीं रुक जाऊंगी. दो सप्ताह पहले मैंने एक और खिताब जीता था और लोग कह रहे थे कि बस यह गॉफ का सबसे बड़ा खिताब होगा और अब तीन हफ्ते बाद, मैं अभी इस ट्रॉफी के साथ यहां हूं.”
.
Tags: Sports news, Tennis, US Open
FIRST PUBLISHED : September 10, 2023, 07:29 IST