ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय पंचायत द्वारा संचारी रोग अभियान के अंतर्गत दस्तक अभियान आगामी 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा।इस कार्य योजना के संबंध में गुरुवार को ओबरा के चिल्ड्रन पार्क में प्रातः 11 बजे से नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी देवी की अध्यक्षता में निकाय के सभासद एवं सफाई नायक व कर्मचारियों के साथ बैठक की गयी।बैठक में चोपन सीएचसी के रोहित ने इस कार्य योजना हेतु सभी को प्रशिक्षण की जानकारी दी गई।वही नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा अपने समस्त सफाई नायकों व कर्मचारियों को उक्त संचारी अभियान हेतु समय सारणी व कार्य निर्धारण कर नगर के विभिन्न वार्डों में साफ सफाई, फॉगिंग, एंटी लारवा छिड़काव कराने के लिए निर्देशित किया गया।बैठक में नगर पंचायत के लिपिक सुधांशु मिश्रा, सभासद अजीत कनौजिया, राजू साहनी, अरशद हुसैन, दशरथ शुक्ला, अनिल कुमार, गिरजा शंकर, सुनील कुमार, निकाय के सफाई नायक आनंद यादव, सत्येंद्र सिंह, सुनील मिश्रा, नारायण मंडल, वेदांती सिंह, जितेंद्र शुक्ला, संतोष कुमार आदि शामिल रहे।