ऐप पर पढ़ें
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों का शैक्षणिक सत्र 2023-24 का वार्षिक परिणाम जारी हो गया है। छात्र घर बैठे परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं। रिजल्ट के लिए स्कूल आने की आवश्यकता नहीं है। अभी 3, 4, 6 और 7वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया गया है। बाकि का रिजल्ट 30 मार्च को आएगा। इस लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट लिंक
स्कूलों ने छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित करने को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। कक्षा पांचवीं, आठवीं, नौवीं, 11वीं के छात्रों का परिणाम 30 मार्च को जारी होगा। जामा मस्जिद स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय नंबर-1 (उर्दू माध्यम) के प्रधानाचार्य गय्यूर अहमत ने बताया कि छात्र परीक्षा परिणाम को https//www.edudel.nic.in/ लिंक पर जाकर देख सकेंगे। इसके लिए छात्रों को अपनी आईडी और जन्म तिथि भरनी होगी।
अंकों में सुधार को ऑनलाइन लिंक एक अप्रैल से उपलब्ध होगा शिक्षा निदेशालय ने कक्षा तीसरी से लेकर नौवीं और 11वीं कक्षा के अंकों में ऑनलाइन सुधार के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। स्कूलों को विषय के अंकों में सुधार के लिए ऑनलाइन लिंक एक अप्रैल से उपलब्ध होगा। चार अप्रैल के बाद अंकों में कोई सुधार नहीं किया जा सकेगा।
15 अप्रैल से कंपार्टमेंट परीक्षा शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए सामान्य कंपार्टमेंट स्कूल परीक्षा को लेकर कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। कक्षा पांचवीं, नौवीं और 11 वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होंगी। जबकि कक्षा आठवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 16 अप्रैल से होगी। परीक्षाएं 30 अप्रैल को समाप्त हो जाएंगी।