विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। वन रेंज व थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरपुरा, बैरखड, बरखोरहा, ढेवडी, पकरी, धोरपा से सटे कनहर नदी से अवैध बालू का खनन व परिवहन जहां रुकने का नाम नहीं ले रहा है वही जंगल व पहाड़ों से घिरा गांव बोधडीह, करहीया, औराडण्डी के बीच कनहर नदी से बालू खनन कर बुधवार को अवैध बालू परिवहन करते एक टीपर को ग्रामीणों ने रोक लिया और वन विभाग को सूचना दी।इसी बीच वन विभाग के वाचरो को धमकी देकर टीपर चालक फरार हो गया।रेंजर इमरान खान ने नामजद थाने में नामजद तहरीर दी है।ग्रामीणों की माने तो बोधाडीह में वन रक्षक और वन दरोगा के मौन सहमति पर शाम से लेकर सुबह तक कनहर से अवैध बालू खनन कर उसे टिपरो में लोड कर कोन, रामगढ़, कचनरवां झारखंड के नगर उटारी तक बालू का परिवहन किया जा रहा है।जिससे नदी का अस्तित्व खतरे में है और पर्यावरण सहित राजस्व को भारी नुकसान पहुंच रहे हैं।स्थानीय ग्रामीणों ने टीपर रोक कर वन विभाग को सूचना दी।मौके पर पहुंचे वाचर टीपर को पकड़ कर रेंज कार्यालय ले जा रहा था कि टीपर चालक वाचर को रास्ते में वाहन से उतार कर टिपर लेकर फरार हो गया। रेंजर इमरान खान ने सेल फोन पर बताया कि जो ग्रामीणों ने टीपर रोके थे वे लोग गलत किए है।हमारे वाचर के साथ ग्रामीण भी खतरे में आ गए थे। ग्रामीण टीपर रोकने के बजाय हमे सूचित करते तो हम टीपर पकड़ लेते।विभाग की मिली भगत नही है, हमने खनन में लिप्त व्यक्ति के खिलाफ नामजद तहरीर दी है और उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है।