ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय थाना अंतर्गत बैरपुर गॉव में होलिका दहन के दिन पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षो में मारपीट व गाली गलौज का मामला प्रकाश में आया है।वही मामले में पुलिस ने नौ लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।ग्राम बैरपुर के टोला नदहरी निवासी लहुरमन ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर बताया है कि बीते 24 मार्च की रात लगभग 12:15 बजे वह अपने भाई, पट्टीदार व रिश्तेदारों के साथ होलिका दहन करके घर वापस आ रहा था तभी बैरपुर गांव के हिरामल, मान प्रसाद, लालमन, इन्दयलाल, परसलाल, दिलीप, मान प्रसाद, जगप्रसाद, रितेश एवं ओमप्रकाश एक साथ मिलकर पुरानी रंजिश को लेकर पट्टीदारों व रिश्तेदारों पर लाठी डंडे से हमला बोल दिए।आरोप लगाया कि उक्त लोगो ने हमारे पट्टीदारों व रिश्तेदारों को जाती सूचक शब्द कह कर अपमानित किया।मारपीट के दौरान लहुरमन, सोनू भारती, अमरनाथ, रामभरोस गंभीर रूप से घायल हो गए।बताया कि हल्ला गुल्ला सुनकर मौके पर लोगो की भीड़ जमा होता देख उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।मामले में ओबरा थाना प्रभारी देवीवर शुक्ला ने बताया कि मारपीट के मामले में उक्त सभी अभियुक्तो के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147, 323, 506 एवं एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।बताया कि उक्त मामले में नौ लोगो को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है, एक अभियुक्त की तलाश की जा रही है।