मुंबईः शाहरुख खान, अक्षय कुमार से लेकर आयुष्मान खुराना तक, मनोरंजन जगत में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत के बाद बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है. इंडस्ट्री में कब किसकी किस्मत चमक उठे कोई भरोसा नहीं है. बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार हैं, जिन्होंने जीरो से शुरुआत की और आज हीरो हैं. लेकिन, फिल्मी दुनिया में एक स्टार ऐसा है जो कई सालों से इंडस्ट्री पर एक छत्र राज कर रहा है. इनकी फिल्में लगातार 100 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर रही हैं और सुपरस्टार का ये जलवा सालों से कायम है. लेकिन, इंडस्ट्री को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले अभिनेता के लिए ये सफर इतना भी आसान नहीं था. आज इंडस्ट्री के सबसे महंगे सितारों में शुमार को कभी अपने काम के लिए 75 रुपये मिले थे.
इस फोटो में नजर आ रहा ये स्टार वही है, जो सालों से बॉलीवुड का किंग बनकर बैठा है और खास बात तो ये है कि भले एक दौर में इनकी फिल्में फ्लॉप हुई हों, लेकिन आज तक कोई दूसरा सुपरस्टार इनके स्टारडम को जरा भी नहीं हिला पाया है. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि ये स्टार कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार सलमान खान हैं.
आज सलमान खान एक फिल्म के 100 करोड़ से ज्यादा चार्ज करते हैं. लेकिन, हैरान करने वाली बात तो ये है कि एक दौर ऐसा था जब सलमान खान सिर्फ 70-75 रुपये कमाते थे. इंडस्ट्री के बड़े स्क्रीन राइटर सलीम खान का बेटा होने के बाद भी सलमान खान ने बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया और फिर जब इंडस्ट्री में हीरो बनकर एंट्री ली तो बड़े-बड़े स्टार्स की छुट्टी कर दी.
फिल्मों में सलमान खान ने कभी सीधे-साधे लड़के का रोल किया तो कभी अपने धुआंधार एक्शन से बॉक्स ऑफिस को धुआं-धुआं कर दिया. लेकिन, एक समय था जब सलमान खान का करियर डगमगाने लगा था. इनकी फिल्में जब लगातार फ्लॉप हो रही थीं, इसी बीच 2003 में ‘तेरे नाम’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सलमान एकदम अलग अंदाज में दिखाई दिए थे. लंबे बाल और जबरदस्त स्टाइल के लोग ऐसे फैन हुए कि हर तरफ तेरे नाम तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन सलमान खान की हेयरस्टाइल हिट हो गई.
सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘मैंने प्यार किया’ से की थी. जिसमें उनके साथ भाग्यश्री लीड रोल में थीं. तब सलमान खान की फीस काफी कम होती थी, लेकिन आज वह करोड़ों में फीस लेते हैं और कभी 75 रुपये फीस लेने वाले सलमान खान की नेटवर्थ 5500 करोड़ के करीब है.
.
Tags: Bollywood, Entertainment, Salman khan
FIRST PUBLISHED : March 27, 2024, 13:04 IST