02
फिरोज खान को ‘रिपोर्टर राजू’ (1962), ‘सुहागन’ (1964), ‘ऊंचे लोग’ (1965), ‘आरजू’ (1965), ‘औरत’ (1967), आदमी और इंसान’ (1969), ‘मेला’ (1971), ‘खोटे सिक्के’ (1974), ‘धर्मात्मा’ (1975), ‘कुर्बानी ‘(1980), ‘सफ़र’ (1970), ‘अपराध’ (1972), ‘काला सोना’ (1975), ‘नागिन’ (1976) और ‘जांबाज’ जैसी हिट-सुपरहिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. वह फिल्म इंडस्ट्री पर बतौर एक्टर होने के साथ ही साथ प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के रूप में भी दशकों तक राज किया. बता दें कि 27 अप्रैल, 2009 को कैंसर की वजह से फिरोज खान का निधन हो गया था. (फोटो साभार imdb.com)