UP Top News Today 26 March 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में होली आज यानी 26 मार्च को मनाई जा रही है। इस मौके पर सीएम योगी की अगुवाई में घंटाघर से भगवान नृसिंह की भव्य शोभायात्रा निकली। योगी आदित्यनाथ 1998 से लगातार इस कार्यक्रम में शामिल होते रहे हैं। इस दौरान सीएम योगी संग गोरखपुर रंगों से सराबोर होता नज़र आया। यह शोभायात्रा पूरे प्रदेश के लिए आकर्षण का केंद्र बनती है। आज भी सुबह से ही लोग बड़ी संख्या में होली मनाने के लिए जुटे। सीएम योगी के आने के बाद होली मनाने वालों का उत्साह देखते ही बना। लोगों ने एक-दूसरे को जमकर रंगों से सराबोर किया।
पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन में अब दो दिन बचे हैं। आज और कल नामांकन होना है। माना जा रहा है कि आज भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा के कई दिग्गज उम्मीदवार नामांकन कर सकते हैं। पहले चरण का नामांकन 20 मार्च से शुरू हुआ। मतदान 19 अप्रैल को होना है। पहले चरण में कुल आठ सीटों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (SC), मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत में चुनाव होना है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती
यूपी की बांदा जेल में बंद पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई है। सोमवार की रात घबराहट और बेचैनी की शिकायत के बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। मुख्तार की मौजूदगी के चलते मेडिकल कॉलेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती
अयोध्या राम मंदिर में रामलला ने खेली होली, आज तीर्थक्षेत्र मनाएगा होली
रामनगरी अयोध्या में इस बार की होली खास रही। प्रभु राम संग होली खेलने को हजारों की संख्या में देशभर से श्रद्धालु भोर से ही राममंदिर पहुंचने लगे। अयोध्या में होली की सुबह सबसे पहले मठ मंदिरों में विराजमान भगवान को अबीर गुलाल अर्पित कर होली खेलने की अनुमति मांगी गई। इसके बाद पूरी अयोध्या रंग उत्सव के उल्लास में डूब गई।
अयोध्या राम मंदिर में रामलला ने खेली होली, आज तीर्थक्षेत्र मनाएगा होली
यूपी में घर-घर पहुंचेंगे बिजली कर्मचारी; चार संस्थाओं से हुआ करार
बिजली उपभोक्ताओं को अब बिल जमा करने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। बिजली निगम ने निजी संस्थाओं के साथ करार किया है। इन संस्थाओं के कर्मचारी डोर-टू-डोर जाकर बिजली का बिल कैश जमा करेंगे। साथ ही मौके पर रसीद भी देंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। बिल कलेक्शन के लिए एजेंसी अलग-अलग डिवीजन में काउंटर भी खोलेगी, जहां पर उपभोक्ता आसानी से बिल जमा कर सकेंगे।
यूपी में घर-घर पहुंचेंगे बिजली कर्मचारी; चार संस्थाओं से हुआ करार
सियासी नब्ज पर डॉक्टरों की मजबूत पकड़, लोकल सरकार से संसद तक धमक
डॉक्टर मरीज की नब्ज देखकर शरीर के अंदर हो रही हरकतों को ही नहीं भांपते, बल्कि सियासी नब्ज पर भी उनकी मजबूत पकड़ है। कम से कम पूर्वांचल की सियासत में तो यह पिछले तीन दशक से सही साबित हो रहा है। विधायक से लेकर संसद तक सफर करने के साथ ही लोकल सरकार में भी चिकित्सा पेशे से जुड़े नेताओं की मजबूत दखल दिख रही है।
सियासी नब्ज पर डॉक्टरों की मजबूत पकड़, लोकल सरकार से संसद तक धमक
68 साल की गृहिणी बनीं मार्शल आर्ट की चैम्पियन, हासिल किया ब्लैक बेल्ट
जिस उम्र में लोग बिस्तर पकड़ लेते हैं, बीमारियां घेर लेती हैं, उस उम्र में एक बुजुर्ग गृहिणी ने कमाल कर दिखाया। गोरखपुर की जागृति वर्मा ने 68 वर्ष की उम्र में मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट हासिल कर यह साबित कर दिया कि जुनून वालों के लिए उम्र बस एक नंबर है। इस आयु में ब्लैक बेल्ट का तमगा हासिल करने वाली वह पूर्वांचल की पहली महिला हैं। उन्होंने अपने जोश से युवाओं को भी प्रेरणा दी।
68 साल की गृहिणी बनीं मार्शल आर्ट की चैम्पियन, हासिल किया ब्लैक बेल्ट
सीएम योगी के शहर में आज मन रही होली, नृसिंह शोभायात्रा की करेंगे अगुवाई
सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में होली मंगलवार (26 मार्च 2024) को मनाई जा रही है। इस मौके पर बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर सीएम योगी आरएसएस के बैनर तले घंटाघर से निकलने वाली भगवान नृसिंह की भव्य रंगभरी शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे। इस दौरान सीएम योगी संग पूरा गोरखपुर रंगों से सराबोर होगा। यह शोभायात्रा पूरे प्रदेश के लिए आकर्षण का केंद्र होगी।
सीएम योगी के शहर में आज मन रही होली, नृसिंह शोभायात्रा की करेंगे अगुवाई
होली पूजा के दौरान गांव वालों पर जंगली भंवरों का हमला, एक बुजुर्ग की मौत
सोनभद्र में भंवरों के झुंड ने गांव वालों पर हमला कर दिया। इस हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। होली की पूजा के दौरान भंवरों के हमले में कई लोग चपेट में आकर घायल हो गए। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के गौरसिंघा गांव में भंवरों ने लोगों पर हमला किया और घायल कर दिया। बताया कि जिस पेड़ के नीचे पूजा की जा रही थी उसी पर ऊपर भंवरों का छत्ता था। अचानक भवरों के हमले से ग्रामीणों को संभलने का मौका नहीं मिला।
पूरी खबर यहां पढ़ें: होली पूजा के दौरान गांव वालों पर जंगली भंवरों का हमला, एक बुजुर्ग की मौत
अब तक नहीं बने हैं वोटर तो 5 मिनट में मोबाइल-लैपटॉप से करें आवेदन
मतदाता बनने के लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप से पांच मिनट में आवेदन कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने ऑनलाइन मतदाता फार्म भरने के कई विकल्प दिए हैं। यदि अभी भी आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो बिना देरी आवेदन करें ताकि… आप भी आगामी एक जून को होने वाले चुनाव में अपनी हिस्सेदारी निभा सकें।
अब तक नहीं बने हैं वोटर तो 5 मिनट में मोबाइल-लैपटॉप से करें आवेदन
यूपी की इस इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में 1 साल अप्रेंटिस का मौका
ऐसे विद्यार्थी जिनके पास डिप्लोमा या डिग्री है लेकिन प्रशिक्षण के अभाव में रोजगार नहीं पा रहे, उनके लिए मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में मौका है। यह तकनीकी संस्थान छात्रों को न सिर्फ एक साल तक अप्रेंटिस कराएगा बल्कि इस दौरान उन्हें 9-10 हजार रुपये मासिक स्टाइपेंड भी देगा।
यूपी की इस इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में 1 साल अप्रेंटिस का मौका
होली पर आखत डालने गए युवक की गोली मारकर हत्या, तीन घायल
यूपी के एटा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां जसरथपुर थाना क्षेत्र के नगला मुरली गांव में सोमवार शाम होली पर आखत डालने गए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि भाई,चाचा समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई व मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
होली पर आखत डालने गए युवक की गोली मारकर हत्या, तीन घायल
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।