नई दिल्ली. एशियन गेम्स के 10वें दिन भी भारतीय एथलीटों का पदक जीतने का सिलसिला जारी रहा. भारत ने मंगलवार को 9 मेडल जीते. भारत 69 पदकों के साथ पदक तालिका में चौथे नंबर पर है.
मेंस क्रिकेट में नेपाल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. भारत की तरफ से जितेश शर्मा और साई किशोर ने टी20 डेब्यू किया. यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई. पहले 6 ओवर में ही बिना विकेट गंवाए 63 रन ठोके थे. ऋतुराज इसके बाद आउट हो गए लेकिन यशस्वी डटे रहे और 48 गेंद में अपना शतक पूरा किया. वो भारत की तरफ से एशियन गेम्स में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए हैं. रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में दो छक्के और इतने ही चौके मारे.
एथलेटिक्स इवेंट में भारत ने इस बार काफी पदक जीते हैं. मंगलवार को भी ये सिलसिला बरकरार रहने की उम्मी है. तेजस्विन शंकर मेंस डेकाथलॉन की स्टैंडिंग में अभी आगे हैं. पारुल चौधरी, जिसने सोमवार को महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपेल चेज में सिल्वर मेडल जीता था, उनकी नजर दूसरे पदक पर होगी. वो महिलाओं के 5000 मीटर फाइनल इवेंट में उतरेंगी.
अन्नू रानी 2014 एशियाई खेलों में महिलाओं के जेवलिन थ्रो में जीते गए कांस्य पदक को अपने नाम करना चाहेंगी. 13 स्वर्ण, 24 रजत और 23 कांस्य पदक जीतकर भारत की पदक संख्या सोमवार को 60 पार पहुंच गई थी.
मुक्केबाजी में निकहत जरीन के हारने के बाद भारत को लवलीना बोरगोहन से पदक की उम्मीद होगी. प्रीति और नरिंदर भी अपनी सेमीफाइनल बाउट में उतरेंगे.