ऐप पर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और पीलीभीत में लोकसभा चुनाव के लिए घोषित बीजेपी की उम्मीदवार जितिन प्रसाद होली मिलन कार्यक्रम के जरिये कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जितिन प्रसाद ने कहा कि पीलीभीत से उनके रिश्ते पीढ़ियों से हैं । इन्हें अटूट बनाने आया हैं। जितिन ने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि देश में जहां एक तरफ 400 पार का नारा है। तो जिले में चार लाख से बड़ी जीत होनी चाहिए। कार्यकर्ता और सभी पदाधिकारी अगर लग जाएंगे तो यह काम दूर नहीं।
यूपी कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद लोकसभा का टिकट मिलने के बाद पीलीभीत पहुंचे। होली मिलन कार्यक्रम के जरिए उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश की नजर यहां पर है। प्रधानमंत्री के कार्यों और लोगों के द्वारा किए जाने वाले मतदान के जरिए ही हम यह सीट हम जीत पाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए उनमें उत्साह भरा और चुनावी जनसंपर्क अभियान का शंखनाद करने की औपचारिक घोषणा की। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, जिला प्रभारी गुलशन आनंद, बरखेड़ा विधायक प्रवक्तानंद पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान समेत वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को मिला टिकट
होली से एक दिन पहले रविवार देर रात भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी की। इसमें यूपी से जितिन प्रसाद के अलावा, अतुल गर्ग, मेनका गांधी और अरुण गोविल समेत 13 लोगों के नाम शामिल रहे। इनमें 9 सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया गया है। जिन लोगों का टिकट कटा है उसमें सबसे बड़ा नाम, वीके सिंह, सत्यदेव पचौरी, वरुण गांधी और स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य हैं। पीलीभीत से वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को मैदान में उतारा गया है। जितिन प्रसाद योगी सरकार के पहले मंत्री हैं। जिन्हें लोकसभा का टिकट दिया गया है।
बीजेपी की पांचवी लिस्ट में यूपी के इन्हें टिक
सहारनपुर श्री राघव लखनपाल
मुरादाबाद सर्वेश सिंह
मेरठ अरुण गोविल
गाजियाबाद अतुल गर्ग
अलीगढ़ सतीश गौतम
हाथरस अनूप वाल्मीकि
बदायूं दुर्विजय सिंह शाक्य
बरेली छत्रपाल सिंह गंगवार
पीलीभीत जितिन प्रसाद
सुल्तानपुर मेनका गांधी
कानपुर रमेश अवस्थी
बाराबंकी राजरानी रावत
बहराइच डॉ. अरविंद गोंड