ऐप पर पढ़ें
फिरोजाबाद के सुहागनगरी की लोकसभा सीट को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को सतेंद्र जैन सौली की प्रत्याशी के रूप में घोषणा कर दी है। बसपा के इस दांव से सियासी खेमे में भी हलचल मची हुई है। बसपा के इस दांव को जैन समाज में सेंधमारी के साथ कारोबारियों के वोट बैंक पर निशाना साधना माना जा रहा है। बहुजन समाज पार्टी के चार दिन पहले ही फिरोजाबाद क्लब में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में ही सतेंद्र जैन सौली को लोकसभा प्रभारी बना कर प्रत्याशी के रूप में लड़ाने का संकेत दे दिया था।
बसपा इस चुनाव में नया दांव चलने वाली है इसकी और पदाधिकारियों ने स्पष्ट इशारा कर दिया था। रविवार को इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई। लोकसभा में अब तक जीत का खाता खोलने से वंचित चल रही बसपा फिर से लड़ाई के लिए तैयारी करती नजर आ रही है। बसपा की इस बार जैन समाज के वोट बैंक पर जमी हुई हैं। अपने पार्टी के वोट बैंक के साथ में बसपा जैन समाज के वोट पाकर हाथी की चिंघाड़ करने की तैयारी में जुट गई है। फिरोजाबाद में जैन समाज की संख्या अच्छी खासी है।
अब तक बसपा नहीं खोल पाई खाता
सुहागनगरी के लोकसभा चुनावों की बात करें तो बसपा अभी तक कोई खाता नहीं खोल पाई है। पार्टी से कई कद्दावर नेता भी इस बार पूरी जोर आजमाइश करने में जुटे हैं।
व्यापारी और सवर्ण समाज पर नजर जमाई
बसपा की नजर कारोबारी और सवर्ण समाज पर भी जमी हुई हैं। सतेंद्र जैन सौली का दोनों ही वर्गों से नाता रहा है। कार्यकर्ता सम्मेलन में व्यापारी नेताओं के साथ सवर्ण समाज के कई ऐसे चेहरे नजर आए थे जिन्हें पंहले बसपा के कार्यक्रमों में नहीं देखा गया था।