ऐप पर पढ़ें
UP Board Results 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2024 के मूल्यांकन का शुक्रवार को फिर से बहिष्कार किया गया। राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रदेश भर के शिक्षक समाज से जुड़े संगठन के प्रतिनिधियों ने मिलकर बहिष्कार किया। सुबह के समय कुछ केंद्रों पर मूल्यांकन कक्षों में ताला लगाते हुए नारेबाजी की गई। हालांकि मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से मूल्यांकन 17 जनपदों में हुआ, लेकिन किसी केंद्र पर हाईस्कूल का शून्य रहा तो किसी केंद्र पर इंटरमीडिएट में मूल्यांकन शून्य रहा। दोपहर के बाद अधिकांश केंद्रों पर मूल्यांकन ठप ही रहा।
मुज्जफरनगर स्थित मूल्यांकन केंद्र पर शिक्षक की हत्या के मामले में शिक्षक समाज में रोष है। शिक्षक संगठनों का कहना है कि इस मामले में अभी तक शासन ने मांग पूरी नहीं की है, इसलिए मूल्यांकन का बहिष्कार किया गया है। इस बारे में राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री विपिन भारद्वाज का कहना है कि सुबह के समय शिक्षक एकजुट हुए और जीआईसी में ताला लगाते हुए अपनी मांगों को लेकर बहिष्कार किया। वहीं मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय में शुक्रवार को तीन लाख 73 हजार 147 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। इसमें हाईस्कूल में 212291 और 12वीं में 160856 कॉपियां चेक हुईं।
इसी तरह से मेरठ जनपद में राजकीय इंटर कालेज में हाईस्कूल में मूल्यांकन शून्य रहा, जबकि इंटर में 3835 कॉपियां चेक हुईं। डीएन इंटर कालेज में हाईस्कूल में 3266 और इंटरमीडिएट में शून्य रहा। एसएसडी ब्वायज लालकुर्ती में हाईस्कूल में शून्य और इंटरमीडिएट में 12013, एनएएस इंटर कालेज में हाईस्कूल में शून्य और इंटरमीडिएट में भी शून्य रहा। क्षेत्रीय सचिव कमलेश कुमार ने बताया कि मूल्यांकन का बहिष्कार रहा, लेकिन सभी जनपदों में कुछ केंद्रों पर मूल्यांकन होता रहा।
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड ने सभी जिले के डीआईओएस को निर्देश दिया था कि हर हाल में उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 31 मार्च 2024 तक पूरा कर लिया जाना चाहिए। माना जा रहा है कि इस साल यूपी बोर्ड अप्रैल अंत तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित कर देगा।