रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। पिपरी पुलिस ने बीते फरवरी माह में हिंडालको से चले दो ट्रक अल्युमिनियम को गुजरात से बरामद कर बड़ी सफलता पाई है, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि बीते माह में 29 फरवरी को पिपरी थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें हिंडालको कंपनी का कुल 62803 किलो अल्युमिनियम जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ 60 लाख रुपए थी, यह माल हिंडालको से दो ट्रकों पर लाद कर जेएसडब्ल्यू स्टील रायगढ़ महाराष्ट्र भेजा गया था।रास्ते में वाहन स्वामी की साजिश से वाहन चालकों द्वारा माल गायब कर दिया गया।इस मामले का अनावरण करने हेतु पुलिस द्वारा संयुक्त टीम का गठन करके पुलिस टीम को गुजरात भेजा गया था।गुजरात के टीम द्वारा 17 मार्च को मामले में शामिल 6 अभियुक्तगणों को अहमदाबाद गुजरात से गिरफ्तारी की गई और सभी अभियुक्तों को अहमदाबाद स्थित न्यायालय से ट्रांजिट डिमांड पर सभी को सोनभद्र लाया गया है।मामले में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 411, 419, 420, 467, 468, 471, 34, 120 बी की बढ़ोतरी कर अभियुक्तगणों को न्यायालय भेज दिया गया।मामले की विवेचना कर रहे थाने के क्राइम इंस्पेक्टर श्रीराम यादव ने बताया कि उक्त मामले के अनावरण के दौरान मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक अभिसूचना पर गहनता से कार्य करते हुए वाहनों के स्वामी व चालक तथा माल लोड कराने वाले ब्रोकर के नंबरों को पूर्ण रूप से विश्लेषण करते हुए उपरोक्त लोडिंग व गंतव्य स्थल पर माल ले जाने की प्रक्रिया से सम्बद्ध व्यक्ति संदीप गिरी का नंबर कॉमन पाते हुए पूरी प्रक्रिया को विश्लेषित किया गया तो घटना में संलिप्त 11 अभियुक्तगणों का नाम प्रकाश में आया।इसमें खंडाला राजेश भाई ने वाहन के चालक भूपति भाई लखबीर को अपने नाम का सिम संपर्क व प्रयोग हेतु दिया, संदीप गिरी उक्त माल को डिस्पोज करने हेतु बिचौलिए की भूमिका निभाया था तथा दोनों वाहनों के स्वामी इमरान ने काकू उर्फ निर्भय और अशोक व संदीप गिरी की मदद से उक्त माल को गबन कर बेचने हेतु अजमल खान और अशफाक खान से संपर्क किया।अशफाक व अजमल ने अपने और अपने संबंधियों के फर्म गुलशन मेटल फर्म से फर्जी ई वे बिल तैयार कर उक्त वाहनों में लोड माल को आदित्य मेटल फैक्ट्री अहमदाबाद व संपत अल्युमिनियम प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद को बेच दिया था।पुलिस ने मामले में शामिल अनिल कमलिया, खंडाला राजेश भाई, संदीप गिरी, तेली मोहनलाल नागजी राम, अजमल खान उर्फ राजा, अशफाक खान उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए रवाना किया गया है।मामले में अभी कुछ अभियुक्त फ़रार बताए जाते हैं जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।