ऐप पर पढ़ें
अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होने के बाद से रोजाना लाखों लोग रामलला का दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इस दौरान रामलला के भक्तों को तरह तरह से ठगा और लूटा भी जा रहा है। ताज्जुब की बात तो यह है कि जिन लोगों पर श्रद्धालुओं को लूट से बचाने की जिम्मेदारी है, वही पुलिस वाले लूट-खसोट में शामिल हैं। रामलला का वीआईपी दर्शन कराने के नाम पर एक पुलिस वाले ने विदेशी श्रद्धालु से दो हजार रुपए वसूल लिए। इसका खुलासा खुद रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने किया है। चंपत राय ने बताया कि दर्शन करने आया विदेशी उनका करीबी था। चंपत राय ने अधिकारियों को पुलिस की शिकायत की है। इसके साथ ही लोगों से सुगम दर्शन और वीआईपी दर्शन के चक्कर में नहीं पड़ने की अपील भी की है।
चंपत राय ने कहा कि अयोध्या में किसी भी मंदिर में कभी भी पैसा लेकर दर्शन करने की कोई परंपरा नहीं रही है। हनुमानगढ़ी में सदा सर्वदा लाखों लोग आते हैं। यहां कोई पैसा लेकर दर्शन नहीं होता। राम जन्मभूमि का मंदिर अभी कुल दो महीने का है लेकिन लोगों ने तरह-तरह के रास्ते निकाल लिए हैं। अनेक लोगों ने कुछ गैर कानूनी काम करने शुरू कर दिए हैं।
चंपत राय ने बताया कि एक विदेश का नागरिक जो भगवान की कृपा से मेरा पुराना परिचित था वह आकर खड़ा हो गया और कहता है मैंने दो हजार देकर दर्शन किया है। पता चला कि पुलिस वाले को दो हजार देकर उसने दर्शन किया था। चंपत राय ने लोगों से अपील की कि किसी के बहकावे में न फंसें। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ऐसी कोई योजना नहीं बनाई और किसी को वीआईपी दर्शन का अधिकार नहीं दिया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से ऐसे अपराधिक कृत्य करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने का भी आग्रह किया।
चंपत राय ने बताया कि सामान्यतया प्रतिदिन सवा लाख लोग दर्शन करने आ रहे हैं। टेक्नोलॉजी के आधार पर हेड अकाउंट के सॉफ्टवेयर सीसीटीवी कैमरा में फिट है। उनके आंकड़े बताते हैं कि यहां 14 घंटे में सवा लाख से डेढ़ लाख लोग आ रहे हैं। किसी भी सामान्य नागरिक को अधिक से अधिक एक घंटा लाइन में लगता है और दर्शन करके बाहर आ जाता है।
सामान्य दर्शनार्थियों को भगवान के दर्शन ज्यादा अच्छे होते हैं। उन्होंने कहा कि सुगम दर्शन व वीआईपी दर्शन की अपेक्षा करने वालों से अपील की कि दोनों प्रकार के दर्शनों से अपने को बचाएं। राम मंदिर में नि: शुल्क दर्शन की व्यवस्था है। एक घंटे में आराम से दर्शन कर सकते हैं।