डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
– भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी लाखों की लागत से बनी पुलिया
डाला। नगर पंचायत क्षेत्र के कुरदहंवा नाला पर जिला पंचायत निधि से लाखों की लागत से बनी पुलिया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।लोगों के सुगम आवागमन के लिए बनी पुलिया महज तीन वर्ष में धंसना शुरू हो गई।जिससे आवागमन में मुश्किलों से दो चार होना पड़ रहा है।नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं सात में कुरदहंवा नाला छठ घाट पर जिलापंचायत निधि से तीन वर्ष पूर्व तीस लाख से अधिक लागत में बनी पुलिया का मानक के विपरीत हुए निर्माण कार्य की पोल शुक्रवार को तब खुल गई जब एक बालू लदा टीपर उक्त पुलिया से जा रहा था, मानक के विपरीत बनी पुलिया ध्वस्त हो गई और उसमें घंटो बालू लदा टिपर फंसा रहा।इससे मानक एवं गुणवत्ता की हकीकत उभरकर सामने आ गई।पुलिया निर्माण कार्य में प्रयोग की गई घटिया सामग्री के कारण पुलिया धंसना शुरू हो गई और जगह-जगह दरारें पड़ गई।मानक एवं गुणवत्ता को दरकिनार कर संबंधित जिम्मेदारों ने सरकार की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है।अंजान राहगीरों के लिए धंस रही पुलिया खतरे की घंटी बजा रही है।लोगों ने धंस रही मानक विहीन पुलिया की जांच कराकर निर्माण कराने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग जिलाधिकारी से की है।