बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। एनटीपीसी रिहंद परियोजना परिसर स्थित एफजीडी द्वितीय एवं तृतीय चरण के निर्माण कार्य में लगी कंपनी मेसर्स मित्सुबिशी पॉवर इंडिया लि, कुबेर इंटरप्राइजेज, कुनाल, प्रिया, श्रीभीम कंपनी के द्वारा सुरक्षा प्रदर्शनी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के समापन का आयोजन गुरुवार की अपरान्ह बड़े ही धूमधाम व उत्साह पूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी रिहंद परियोजना प्रमुख मेदिरत्ता ने राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर सुरक्षा से संबंधित लगे माड्यूल का अवलोकन कर उद्घाटन किया।
राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के आयोजन कर रहे कंपनियों के अधिकारी साइड इंचार्ज राहुल गुप्ता, सुरक्षा अधिकारी नीरज पांडेय ने मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख एवम सह अतिथियों का सम्मान पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कंपनी द्वारा लगाए गए सुरक्षा प्रदर्शनी एवं समापन समारोह के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि परियोजना में कार्य कर रही कंपनियों के श्रमिक सुरक्षा प्रदर्शनी माड्यूल को देखकर सुरक्षा के प्रति सतर्कता बरतनी चाहिए।कार्य करते समय सुरक्षा का हमेशा ध्यान रखें लापरवाही न करे।सुरक्षा ही हमारे जीवन की सबसे बड़ी मुख्य पूंजी है।उन्होंने श्रमिकों को विस्तार पूर्वक सुरक्षा से संबंधित विषय पर चर्चा की।राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के प्रति उपस्थित लोगो को सुरक्षा के प्रति संकल्प दिलाया गया।सप्ताहभर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विजेता श्रमिकों को इस मौके पर पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर महाप्रबंधकगण एस के श्रीवास्तव, एस एस प्रधान, जिमि जोसेफ, डी सिन्हा सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन समापन साइड इंचार्ज राहुल गुप्ता ने कार्यक्रम में अमूल्य समय देने वाले अधिकारियों, श्रमिकों के प्रति आभार प्रकट कर किया।