शाश्वत सिंह/झांसी. यूपी के झांसी में एक लड़का ऐसा है जिसने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है. इस लड़के के नाम एक-दो नहीं बल्कि इतने रिकॉर्ड है कि अब लोग गिनती भूल गए हैं. इसी वजह से अब लोग उन्हें प्यार से झांसी का टाइगर श्रॉफ बुलाने लगे हैं. दरअसल सौरभ कुशवाहा ने किकबॉक्सिंग और मार्शल आर्ट्स में इंडिया रिकॉर्ड, एशिया रिकॉर्ड, इंटरनेशनल रिकॉर्ड समेत कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
लोकल 18 से खास बातचीत में सौरभ कुशवाहा ने बताया कि मार्शल आर्ट्स उन्हें बचपन से ही आकर्षित करता था. उन्होंने भी यह कला सीखने का फैसला किया. पहले वह छिपकर यह सीखते थे. माता पिता को भी उन्होंने यह नहीं बताया था कि वह क्या कर रहे हैं. दरअसल इस खेल से लोग उनको रोकते थे. फिर एक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, तो हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद मैंने ठान लिया कि वह इतने रिकॉर्ड बनाऊंगा, दुनिया मिसाल देगी. इसके बाद मेहनत शुरू की और पहला किकबॉक्सिंग का इंडिया रिकॉर्ड बनाया. इसके बाद सिलसिला शुरू हुआ वह आज तक जारी है.
60 से अधिक स्टूडेंट्स को दे रहे हैं ट्रेनिंग
सौरभ कुशवाहा ने बताया कि पहले सबकुछ छुपकर करना पड़ता था, लेकिन अब हर कोई उनका उदाहरण अपने बच्चों को देता है. उनके माता पिता भी गर्व से उनकी उपलब्धियों के बारे में बताते हैं. आज वह 60 से अधिक बच्चों को किकबॉक्सिंग सिखाते हैं. उनके कई स्टूडेंट्स भी रिकॉर्ड बना चुके हैं. सौरभ कहते हैं कि मेहनत से सबकुछ मुमकिन है और मेहनत का कोई विकल्प नहीं है.
.
Tags: Jhansi news, Local18, Sports news, Success Story
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 10:32 IST