03
सारा का मानना है कि जो सही है उसके लिए खड़े होने की भावना उनमें पैदा हुई है. उन्होंने कहा कि उनकी धार्मिक मान्यताओं के बारे में सवाल किए जाने से उन्हें कोई परेशानी नहीं है. गैलाट्टा इंडिया से बात करते हुए, सारा ने कहा, ‘मेरा जन्म एक संप्रभु, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य में एक धर्मनिरपेक्ष परिवार में हुआ. उन्हें कभी भी गलत के बारे में मुखर होने की ‘जरूरत’ महसूस नहीं हुई, क्योंकि वह बेवजह बोलने में विश्वास नहीं करती हैं. लेकिन, जो गलत है उसके खिलाफ खड़े होने की भावना मेरे अंदर है. इसलिए, अगर मैं इसे सिर्फ मेरे साथ ही नहीं, बल्कि अपने आस-पास किसी के साथ भी होता हुआ देखूंगी, तो मैं खड़ी हो जाऊंगी.’ फोटो साभार-@saraalikhan95/Instagram