ऐप पर पढ़ें
लोकसभा चुनाव में जमीनी टक्कर के अलावा एनड्रॉयड मार्केट में भी दिग्गजों की टक्कर चल रही है। लोग अपने पसंदीदा नेता के साथ भले ही फोटो न खिंचवा पाएं लेकिन प्ले स्टोर में मौजूद फोटो फ्रेम एप के जरिए पसंदीदा नेता के साथ फोटो लगा स्टेटस लगा रहे हैं। चुनाव के दौरान एनड्रायड मार्केट में भाजपा, कांग्रेस और सपा के फोटो फ्रेम एप तेजी से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं। इस समय तीन फोटो फ्रेम एप सबसे ज्यादा चर्चा में हैं।
मोदी फोटो फ्रेम एप
इस एप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो के साथ लोग अपनी फोटो लगा सकते हैं। इस एप को 29 फरवरी 2024 को अपग्रेड किया गया और एक लाख से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं। इस एप को 5 में से 4.2 की रेटिंग मिली है।
ये भी पढ़ें: बागपत से सपा ने भी खोले पत्ते, मनोज चौधरी को उतारकर खेला जाट कार्ड
समाजवादी पार्टी फोटो फ्रेम एप
इस एप में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ फोटो लगाकर लोग उसे एक दूसरे को पोस्ट कर सकते हैं। इस एप को 7 मार्च 2023 में अपग्रेड किया गया है। इसे 12 हजार से ज्यादा लोग अब तक डाउनलोड कर चुके हैं। एप को 5 में से 4.2 स्टार रेटिंग मिली है।
कांग्रेस फोटोफ्रेम एप
इस एप में सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी और डॉ. मनमोहन सिंह के साथ फोटो लगाई जा सकती है। इस एप को दस हजार से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और 5 में से 3.9 स्टार रेटिंग दी गई है।
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा ने ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ नारे को व्यापक रूप देने का संकल्प ले लिया है। इसके साथ ही भाजपा की सोशल मीडिया विंग भी इस नारे का व्यापक रूप से प्रसार करने के लिए कई नए अभियान चला रही है। इससे पहले नमो मर्चेंडाइज की वेबसाइट पर जाकर आप ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ और ‘मोदी की गारंटी’ प्रिंट की हुई टी-शर्ट, मग, नोटबुक, बैज, चाबी का छल्ला, स्टीकर, मैग्नेट, टोपी, कलम जैसे उत्पादों की खरीद कर सकते हैं। इन सभी उत्पादों की अलग-अलग कीमत है, जो इस वेबसाइट पर दिख रही है।