हाइलाइट्स
राहु-केतु दोष निवारण के लिए कुत्ते को रोटी खिलानी चाहिए.
घर में भगवान कृष्ण की तस्वीर लगाना भी शुभ माना जाता है.
Rahu Ketu Dosh Nivaran : नौ ग्रहों में राहु और केतु को पापी या छाया ग्रह माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक की कुंडली में राहु और केतु दोष लगे हों तो उसे अपने जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वह व्यक्ति 100% मेहनत करके भी 25 से 30% ही परिणाम प्राप्त कर पता है. कभी-कभी तो स्थिति इससे भी बद्तर हो सकती है. राहु केतु की अशुभ स्थिति से बचने के लिए माथे पर एक विशेष तरह का तिलक लगाया जाता है. इसके बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा ने News18 को विस्तार से बताया है.
1. माथे पर लगाएं त्रिपुंड तिलक
ऐसे जातक जिंदगी कुंडली में राहु केतु दोष लगा है, उन्हें नियमित रूप से अपने माथे पर त्रिपुंड तिलक लगाना चाहिए. इस दौरान भगवान शिव की पूरे विधि विधान से और मन लगाकर पूजा अर्चना करना भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
यह भी पढ़ें – 3 तरह के सपने बना सकते हैं आपको धनवान, 2 सपनों के संकेत माने जाते हैं अशुभ, जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र
2. घर में लगाएं भगवान कृष्ण की तस्वीर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक की कुंडली में राहु केतु दोष लगा है, तो उस व्यक्ति को अपने घर में भगवान कृष्ण की शेषनाग पर नृत्य करती हुई तस्वीर लगाना चाहिए. ऐसा करने से आपकी कुंडली में लगे राहु केतु दोष के प्रभाव को कम किया जा सकता है.
3. पहने गोमेद रत्न
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक की कुंडली में राहु केतु दोष लगा है तो उस व्यक्ति को ज्योतिषी सलाह के आधार पर गोमेद रत्न धारण करना चाहिए. ऐसा करने से आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी.
यह भी पढ़ें – वास्तु के अनुसार कैसा हो माता-पिता का रूम, 4 बातों का रखें ध्यान, रहेंगे हेल्दी और फिट
4. कुत्ते को खिलाएं रोटी
राहु केतु दोष से छुटकारा पाने के लिए नियमित रूप से कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए. इससे आपके जीवन में आ रही सारी समस्याएं दूर होंगी. अगर आप रोज नहीं खिला पा रहे हैं तो बुधवार और शनिवार के दिन काले कुत्ते को रोटी जरूर खिलाएं.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 13:51 IST