ऐप पर पढ़ें
उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक घर में घुसकर दो बच्चों की गला रेतकर नृशंस हत्या करने वाले आरोपी साजिद को पुलिस ने एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। बरेली जोन के आईजी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को मौके पर पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। बचाव में जब पुलिस ने फायरिंग की तो उसमें उसकी की मौत हो गई।
बदायूं के एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने भी NDTV को बताया कि जब पुलिस साजिद की तलाश कर रही थी, तभी पुलिकर्मियों को देखकर उसने उन पर फायरिंग कर दी। इसके जवाब में जब पुलिस ने बैक फायरिंग की तो वह मौके पर ही ढेर हो गया। एसएसपी ने दोहरे हत्याकांड में तंत्र-मंत्र की साजिश से इनकार किया है। कुछ लोग इस हत्याकांड के पीछे तंत्र-मंत्र की साजिश बता रहे थे।
दो मासूमों की हत्या के सदमे में आज बदायूं के स्कूल बंद, लोग बोले- गला काटकर साजिद ने खून पिया
पुलिस ने कहा कि वह दो बच्चों की हत्या में शामिल रहे दूसरे आरोपी और साजिद के भाई जावेद की लताश कर रही है। रिपोर्टों के मुताबिक साजिद पड़ोस में ही रहने वाले विनोद नाम के शख्स के घर पर उधार मांगने गया था, जहां उसने दो बच्चों की हत्या कर दी। दो बच्चों की हत्या के बाद से इलाके में तनाव है। मंगलवार को गुस्साई भीड़ ने आरोपी की दुकान जला डाली थी। एसएसपी के मुताबिक, अब इलाके में शांति है लेकिन पुलिस चौकसी बरत रही है और सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं।
पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं लगा पाई है। पुलिस को शक है कि साजिद और विनोद के बीच का विवाद हत्या की वजह हो सकता है। विनोद का कहना है कि बच्चों की हत्या का कारण जानने के लिए जावेद का जिंदा पकड़ा जाना जरूरी है। फिलहाल पुलिस ने साजिद के पिता और चाचा को हिरासत में ले लिया है।