घोरावल (विजय अग्रहरि)
घोरावल। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कोलिया घाटी क्षेत्र में अनियंत्रित टोटो पलटने से उसमें सवार 3 बच्चियों समेत 7 दर्शनार्थी घायल हो गए।सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं और मां कुंडावासिनी का दर्शन पूजन करने कुराड़ी गांव जा रहे थे।सभी को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।अस्पताल में भर्ती घायलों ने बताया कि टोटो गाड़ी में बैठकर सभी लोग सोन नदी के पार कुंडवासिनी धाम दर्शन के लिए कुराड़ी गांव जा रहे थे।इसी दौरान कोलिया घाटी में अनियंत्रित होकर टोटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई।घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।हादसे में घोरावल क्षेत्र के कोहरथा गांव निवासी कुंता देवी (45), उनकी पुत्री शिवानी (12), सुरेश (38) निवासी अघवार थाना पड़री जनपद मीरजापुर, सुरेश की दो पुत्री जान्हवी (8) एवं प्रतिज्ञा (6), तेंदुई गांव निवासीगण सुनीता (21) और दीपक (20) गंभीर रूप से घायल हो गए।परिजनों ने सभी घायलों को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।प्रतिज्ञा तथा दीपक को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई वहीं गंभीर छोटे आने के कारण कुंता देवी, शिवानी, सुरेश, जान्हवी, सुनीता को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।चिकित्सकों के मुताबिक सभी घायलों को हाथ, पैर, सिर, पीठ, कमर में चोटें आईं हैं।बताते चले की बैटरी चालित टोटो गाड़ी में क्षमता से अधिक सवारी के बैठने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है।