CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इधर ध्यान दें। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की तरफ से 27 मार्च को होने वाली परीक्षा के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट (सीयूईटी पीजी) 2024 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जारी किया गया है। 27 मार्च 2024 को होने वाली सीयूईटी पीजी परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन डिटेल्स जरूरी
सीयूईटी पीजी प्रवेश पत्र 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन जानकारी प्रदान करनी होगी, जिसमें उनका आवेदन नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन शामिल है। एनटीए द्वारा प्रवेश पत्र ईमेल, मेल या कूरियर के माध्यम से नहीं भेजे जा सकते हैं। सत्यापन सुनिश्चित करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2024 प्रिंट करना होगा और इसे वैध फोटो आईडी के साथ परीक्षा स्थल पर ले जाना होगा। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे।
सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड टैब खोलें।
- इसके बाद आवेदन संख्या, जन्मतिथि दर्ज करें और लॉगिन करें।
- फिर एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें।
- आखिरी में एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
तीन शिफ्टों में होगी परीक्षा
27 मार्च को होने वाली CUET PG की परीक्षा तीन शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा एक घंटे 40 मिनट तक चलती है। सुबह 9 बजे से 10:45 मिनट तक पहली शिफ्ट, दोपहर 12:45 बजे से 2:30 बजे तक दूसरी शिफ्ट और शाम 4:30 बजे से 6:15 बजे तक तीसरी शिफ्ट होगी। बता दें कि सीयूईटी पीजी परीक्षा 11 मार्च से शुरू हो चुकी है जो 28 मार्च तक चलेगी। शेष दिनों के हॉल टिकट उचित समय पर जारी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- MBBS करने के लिए ये हैं देश के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज
बिहार लोक सेवा आयोग का बड़ा फैसला, BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज 3 को किया रद्द