सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। जिला अस्पताल के सीएमएस डाॅ. डीके सिंह ने इस्तीफा दे दिया है।उन्होंने इसे एडी स्वास्थ्य सहित अन्य उच्चाधिकारियों को भेजा है लगातार जूनियर रेजिडेंट व अन्य डॉक्टरों के छोड़ने के बाद अब सीएमएस के इस्तीफे को लेकर खूब चर्चाएं हैं।जिला संयुक्त चिकित्सालय अब मेडिकल काॅलेज के अधीन संचालित है।यहां सीएमएस का दायित्व डॉ. डीके सिंह निभा रहे थे।एक सप्ताह पूर्व उन्हाेंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।उन्होंने अपना इस्तीफा एडी स्वास्थ्य के साथ ही अन्य अधिकारियों को भेजा है।इसके लिए उन्होंने निजी कारण बताया है। हालांकि वे चिकित्सक के पद पर कार्य करते रहेंगे।उनके इस्तीफे की खबर बाहर आने के बाद तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।चर्चाओं की मानें तो सीएमएस को तवज्जो न दिए जाने, महत्वपूर्ण मामलों की भी सूचना उन्हें न देने के साथ ही वरिष्ठता क्रम में न होने के बावजूद कुछ डॉक्टरों का सीएमएस पद के लिए जाेर आजमाइश वजह बनी है।अभी तक विभाग ने सीएमएस पद पर किसी की तैनाती नहीं की है।कोविड के एल-2 अस्पताल के सीएमएस रहे डॉ. बी सागर को यह जिम्मेदारी दी गई है।