विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विढमगंज। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड बॉर्डर पर स्थित थाना क्षेत्र के वन विभाग गेस्ट हाउस में बुधवार दोपहर लगभग 2:00 बजे झारखंड बॉर्डर क्षेत्र के नगर ऊंटारी थाना निरीक्षक आदित्य नायक, खरौधी थाना प्रभारी निरीक्षक अनिमेष शांति केयरी, धुरकी थाना प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार व अंचल निरीक्षक रतन, डीएसपी नगर उटारी सत्येंद्र नारायण सिंह सहित सोनभद्र जिला के क्षेत्राधिकार दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल, क्षेत्राधिकार ओबरा डॉक्टर चारू द्विवेदी, विंढमगंज थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी, कोन थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत की एक बैठक आहूत की गई।बैठक में चुनाव में खलल डालने वाले वांछित अभियुक्त तथा बॉर्डर क्षेत्र में अपनी नजर बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स के पोस्ट, यातायात के दौरान चेकिंग के लिए विभिन्न मार्गो पर बैरियर लगाने संबंधित वार्तालाप हुई।दुद्धी क्षेत्राधिकार प्रदीप सिंह चंदेल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड राज्य के गढ़वा जिला व प्रदेश के सोनभद्र जिला के बॉर्डर क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों की अहम बैठक हुई जिसमें लोकतंत्र के महापर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए फोर्स मुस्तैद रहेगी, इसके लिए गहन रणनीति बनाई गई ताकि मतदान के दौरान मतदान केदो पर व रास्ते में मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और मतदाता निर्भिज्ञ व स्वतंत्र होकर अपना मतदान अपने स्वेच्छा से करें।