हाइलाइट्स
इस साल होलिका दहन 24 मार्च को किया जाएगा.
25 मार्च 2024 को रंगों वाली होली खेली जाएगी.
Holi 2024 : होली का त्योहार बस आने ही वाला है. बाजारों में अभी से रंग और गुलाल देखने को मिल रहे हैं. 24 मार्च 2024, रविवार की रात होलिका दहन किया जाएगा. इसमें लोग गेंहू की बालें होलिका माई को अर्पित करते हुए अपनी मनोकामना पूरी करने की विनती करते हैं. ये रात पूजा-विधि के लिए बहुत महत्व रखती है. होलिका दहन के बाद कई लोग अपने घर राख ले आते हैं. ये राख कई तरह के दोषों को निवारण करने के लिए काफी उपयोगी है. इस राख को कुछ चीजों के साथ घर में रखकर न केवल नेगेटिविटी को दूर किया जा सकता है बल्कि भाग्य को भी चमकाया जा सकता है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से होलिका दहन का शुभ मुहूर्त और कुछ उपाय.
होलिका दहन 2024 शुभ मुहूर्त
होलिका दहन भद्राकाल काल में करना शुभ नहीं माना जाता है.
होलिका दहन 2024 की शाम भद्रा का साया है.
24 मार्च को भद्राकाल रात्रि 11:13 बजे तक रहेगा.
होलिका दहन का सर्व श्रेष्ठ मुहूर्त रात्रि 11:14 बजे से 12:20 बजे तक रहेगा.
यह भी पढ़ें – क्या आप भी घर की इस दिशा में रखते हैं मटका? हो जाएं सावधान, इस तरह की प्लेट से भी न ढकें
होलिका की राख से करें ये उपाय :
होली दहन के दूसरे दिन होली की राख को घर लाकर उसमें थोडी सी राई और खड़ा नमक मिलाकर किसी बर्तन में रख लें. ये बर्तन घर में किसी सुरक्षित जगह रखें. इस उपाय से नजर दोष और बुरे समय से मुक्ति मिल सकती है. पैसों की तंगी दूर होती है.
कुंडली के नौ ग्रहों के दोष दूर करने के लिए होली की राख शिवलिंग पर चढ़ानी चाहिए. आप चाहें तो साफ जल में ये राख मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ा सकते हैं.
यह भी पढ़ें – तांबे के कलश से न करें शिव जी का दूधाभिषेक, शिवलिंग पूजा के समय ध्यान रखें 4 बातें, पूजन होगा सफल
सभी बाधाओं से मुक्ति चाहते हैं तो होली से शुरू करके हनुमानजी को पांच लाल फूल रोज चढ़ाएं. इस उपाय से परेशानियां दूर हो सकती हैं.
.
Tags: Astrology, Holi, Holika Dahan, Religion
FIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 11:51 IST