ऐप पर पढ़ें
Badaun Murder Case: बदायूं में डबल मर्डर का आरोपी नाई साजिद पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो चुका है। खबरें हैं कि इस वारदात में उसका भाई जावेद भी शामिल था, जिसकी तलाश पुलिस को है। जान गंवाने वाले मासूमों की पहचान 6 वर्षीय हनी और 13 साल के आयुष के रूप में हुई है। वहीं, कहा जा रहा है कि आरोपियों ने 8 साल के पीयूष को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी।
कौन था साजिद?
उत्तर प्रदेश के बदायूं की बाबा कॉलोनी में इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला 22 साजिद पेशे से नाई था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह सिविल लाइन पुलिस स्टेशन इलाके में सैलून चलाता था। कहा जा रहा है कि उसका पीड़ित परिवार के घर पर भी आना जाना था। खबर है कि वह घटना के समय भी मदद के बहाने पीड़ित परिवार के घर पहुंचा था।
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बदायूं एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने हत्याकांड से जुड़ी कई अहम जानकारियां साझा की थीं। उन्होंने कहा, ‘आरोपी साजिद… कल शाम करीब 7.30 बजे घर में आया था और छत पर चला गया, जहां बच्चे खेल र हे थे। उसने दो बच्चों पर हमला कर दिया और उनकी हत्या कर दी। इसके बाद वह नीचे आया, जहां भीड़ ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वो भाग गया…।’
उन्होंने आगे जानकारी दी, ‘आरोपी के भाग जाने की खबर लगते ही पुलिस की टीमें हरकत में आईं…। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और जवाबी फायरिंग में मारा गया। हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार और रिवॉल्वर बरामद कर ली गई है…। FIR में मृत बच्चों के परिवार ने उसके भाई जावेद का नाम भी दिया है। टीम उसकी तलाश कर रही हैं और उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा…।’
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘परिवार के मुताबिक, आरोपी ने बच्चों के पिता से 5 हजार रुपये की मदद मांगी थी…।’ खबरें हैं कि बीवी की डिलीवरी होने के नाम पर साजिद ने आर्थिक मदद मांगी थी।
तीसरे बच्चे ने किया खोले राज
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, आज तक से बातचीत में मासूम पीयूष ने बताया है कि साजिद ने बगैर आवाज किए दोनों भाइयों पर हमला करना शुरू कर दिया था। उसने बताया, ‘मुझे भी पकड़ लिया था और उसके बाद मेरा मुंह बंद कर दिया, ताकि मैं दूसरों को खबर ना कर सकूं।’
उसने कहा, ‘टूटे कांच पर पैर लगने से हमलावर खुद भी घायल हो गया था। तब मैं बचकर भागा और नीचे सभी को बताया।’ फिलहाल, इलाके में पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है।